हनुमानगढ़। जंक्शन में श्रीगंगानगर रोड़ पर स्थित खुंजा नहर पर घाट निर्माण को लेकर पूर्वांचल वासियों द्वारा जिला प्रशासन, मंत्रियों , मुख्य अभियंता को अवगत कराने के बावजूद सिंचाई महकमा अभी तक गंभीर नहीं हुआ हैं। छठ पर्व को कुछ दिन शेष हैं और खुंजा नहर पर सीढिय़ां अभी तक नहीं बनी हैं, जबकि गत वर्ष आंदोलन के दौरान सिंचाई महकमे के अधिकारियों ने 1500 फीट घाट निर्माण को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन इसके बाद मात्र 600 फीट तक घाट निर्माण का कार्य करवाकर सिंचाई विभाग ने इतिश्री कर ली। शेष रहे 900 फीट पर घाट निर्माण को लेकर कई बार सिंचाई विभाग को कहा गया, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने पूर्वाचंल वासियों की नहीं सुनी। श्री सार्वजनिक छठ महोत्सव प्रबंध समिति के बैनर तले प्रवक्ता प्रदीप पाल, कमेटी प्रभारी केशवपाल, मिथिला सेवा समिति के अध्यक्ष बलदेव दास, उप कोषाध्यक्ष रामसुरेमन, संगठन मंत्री राधेश्याम गुप्ता, उप कोषाध्यक्ष रामसुरेमन के नेतृत्व में पूर्वांचलवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया और घाट का अधूरा निर्माण पूरा करने की मांग को लेकर मुख्य अभियंता की शव यात्रा निकाल पुतला फूंका।आंदोलनकारियों ने कहा कि अगर मांगे नहीं पूरी हुई तो इसी तरह लगातार विरोध जारी रहेगा। संगठन मंत्री राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि जंक्शन में खुंजा नहर पर घाट निर्माण को लेकर पिछले 1 वर्ष से पूर्वांचल समाज की श्री सार्वजनिक छठ महोत्सव प्रबंध समिति प्रयासरत है, लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी बार-बार कोरा आश्वासन दे रहे हैं। इसी के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन कर विभाग को जगाने का प्रयास किया जा रहा है। कमेटी प्रभारी केशवपाल ने कहा कि हर वर्ष खुंजा नहर पर छठ पूजा का आयोजन किया जाता है। यह त्योहार पूर्वांचल समाज का मुख्य त्योहार है। हनुमानगढ़ में यह त्योहार मनाने वाले समाज के करीब 30-35 हजार नागरिक हैं। पहले खुंजा नहर कच्ची थी। इस कारण छठ पर्व मनाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती थी। परंतु पिछले दिनों इस नहर को पक्की कर दिया गया। जब खुंजा नहर को पक्की करने का कार्य किया जा रहा था तब नहर में 1500 फीट तक घाट निर्माण करवाया जाना था परंतु नहर पर मात्र 600 फीट घाट का ही निर्माण करवाया गया है। इस कारण छठ पर्व मनाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि इस नहर में महिलाओं एवं बच्चों को उतरने में भारी परेशानी होती है। छठ पर्व मनाने वाली महिलाएं नहर में पानी के अंदर खड़ी होती हैं। प्रवक्ता प्रदीप पाल ने बताया कि पिछले वर्ष समाज के नागरिकों की ओर से खुंजा नहर पर धरना-प्रदर्शन किया गया था। तब प्रशासन की तरफ से एसडीएम व सिंचाई विभाग की तरफ से अधिशाषी अभियंता के साथ हुई वार्ता में तय हुआ था कि शेष 900 फीट घाट का निर्माण नया तखमीना बनाकर करवा दिया जाएगा। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बावजूद आज तक घाट का अधूरा निर्माण कार्य पूरा नहीं करवाया गया। इससे पूर्वांचलवासियों में रोष है। श्री सार्वजनिक छठ महोत्सव प्रबंध समिति कार्यकारणी अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि समिति मांग की खुंजा नहर पर शेष 900 फीट के घाट का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा किया जाए ताकि इस साल छठ पर्व को मनाने के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही चेतावनी दी कि यदि विभाग ने सुनवाई नहीं की तो सर्वसमाज के लोग आंदोलन तेज करेंगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान शेरसिंह, मदन गुप्ता, दिलीप कुमार,रामजीलाल, वार्ड पंच सुनील कुमार शर्मा, वार्ड पंच गुरबख्श, पंकज सोनी, पुरुषोत्तम सोनी, कुंदन सोनी, भरत सोनी, दिनेश कुमार, भरत कुमार, नवीन शर्मा, अक्षय कुमार सोनी, राधेश्याम गुप्ता, रामसुरेमण, प्रदीप पाल, शिवकुमार, कमलेश यादव, मुकेश गुप्ता, मुन्ना रॉय, सुभाष कुमार, रंजीत कुमार, नीलू यादव, सुनील कुमार, कमलेश यादव, दलीप कुमार सहित काफी संख्या में सर्वसमाज के नागरिक शामिल थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।