हनुमानगढ़। वार्ड नंबर 54 हुडको कॉलोनी के वार्ड वासियों ने शुक्रवार को जंक्शन जलदाय विभाग पर मटके फोड़कर वार्ड में पानी की आपूर्ति पूर्ण करवाने की मांग की। पार्षद सुनील अमलानी ने बताया कि पिछले एक माह से हुडको कॉलोनी में पानी की सप्लाई पूरी नहीं आ रही और आमजन टैंकर से पानी मंगवा कर गुजारा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का समय है और लोग अपने घरों में कैद है गर्मी का समय होने के कारण पानी की लागत भी अधिक लगती है परंतु फिर भी आमजन की जरूरत को समझते हुए जलदाय विभाग लोगों को पानी की आपूर्ति पूरी नहीं कर रहा उन्होंने कहा कि पिछले एक माह से अधिकारियों के आगे पीछे चक्कर काट रहे हैं परंतु अधिकारी आमजन के हित के बारे में कहीं भी नहीं सोच रहे जिस कारण मजबूरन आज वार्ड वासियों को घरों के मटके लाकर जलदाय विभाग पर फोड़ने पड़े। पार्षद सुनील अमलानी ने बताया कि अगर 3 दिन के भीतर वार्ड में पानी की आपूर्ति पूरी नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन धरना जलदाय विभाग पर लगाया जाएगा। इस मौके पर पार्षद सुनील अमलानी, दीपक जिंदल, रणधीर सिंह, हरप्रीत सिंह, नरेंद्र शर्मा ,रजनी जिंदल, पूरण सिंह ,नरेंद्र शर्मा ,तेजा सिंह बराड़ मुकेश, रिटा मित्तल, गोपी राम, कंवर सिंह, साधू राम ,कृष्ण कुमार, लोकेश शर्मा, राजू वर्मा ,रमेंश कुमार सहित अन्य वार्ड वासी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।