अपूर्ण कार्य को पूर्ण करवाने की मांग, परेशान कॉलोनीवासियों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

217

हनुमानगढ़। जीएस नगर सोसायटी हनुमानगढ़ के निवासियों द्वारा गुरुवार को जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को कॉलोनी में अपूर्ण कार्य पूर्ण करवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कॉलोनीवासियों ने बताया कि कॉलोनी के मकानों / कॉलोनी का निर्माण श्याम उपनेजा व  सोनू सिंह है। कॉलोनी में अनेको कार्य कॉलोनी ऑनर्स के द्वारा पूर्ण नहीं किये गये है। कॉलोनी ऑनर्स द्वारा कॉलोनी में सीवरेज का पूर्ण रूप से कार्य नहीं करने के कारण, हर रोज सिवरेज बन्द को जाता है। जिसके कारण गन्दा पानी कॉलोनी की सड़कों पर बिखर जाता है। इस गन्दे पानी के कारण कॉलोनी निवासीयों को बहुत परेशानी होती है। गन्दे पानी के कारण भयंकर बीमारी का फैलने का डर रहता है। कॉलोनी के अधूरे पार्काे को पूर्ण किया जाये तथा इनमें झूले कुर्सीया, ओपन जिम्म आदि कार्य पूर्ण किये जायें, सीसीटीवी कैमरों का अधूरा कार्य पूर्ण किया जावे।  पीने के पानी में शोरा है। कॉलौनी ऑनरों को पाबन्द कर शुद्ध जल देने के लिये पाबन्द किया जावे। कॉलोनी वासियों ने उपखंड अधिकारी को बताया कि उक्त समस्यों के समाधान हेतु पूर्व में कई बार मौखिक रूप से तथा लिखित रूप में अवगत करवाया गया है, परन्तु आज दिनांक तक समस्यों का समाधान कॉलौनी ऑनरो द्वारा नहीं किया गया है। इस मौके पर पूनम, सुमन, आरती, मिली विद्यया, परमजीत, मोहित शर्मा, अमित पारीक, मोहरा, रेनू सहित अन्य कॉलोनीवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।