हनुमानगढ़। जंक्शन में खुंजा नहर पर घाट के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग को लेकर पूर्वांचलवासियों की ओर से 2 नवंबर को सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव किया जाएगा। सुबह दस बजे होने वाले घेराव-प्रदर्शन को लेकर पूर्वांचलवासी समाज की संस्था श्री सार्वजनिक छठ महोत्सव प्रबंध समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों की ओर से सर्वसमाज का समर्थन जुटाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को समिति से जुड़े नागरिकों ने पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. रामप्रताप, बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट जितेन्द्र सारस्वत व माकपा जिला सचिव रघुवीर सिंह वर्मा के अलावा अन्य संगठनों व पार्टियों के पदाधिकारियों से मिलकर घाट के अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए किए जा रहे आंदोलन में सहयोग मांगा गया। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि जंक्शन में खुंजा नहर पर घाट निर्माण को लेकर पिछले 1 वर्ष से श्री सार्वजनिक छठ महोत्सव प्रबंध समिति प्रयासरत है, लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी बार-बार कोरा आश्वासन दे रहे हैं। समिति की ओर से घाट निर्माण को लेकर 2 नवंबर को सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव किया जाएगा। घेराव-प्रदर्शन के लिए सर्वसमाज के लोगों से मिलकर उनका समर्थन मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन केवल मात्र पूर्वांचल समुदाय का न होकर सर्व समाज का है। क्योंकि हिन्दू धर्म के मुख्य त्योहार में से छठ पूजा एक है, जिसमें भगवान सूर्यदेव और छठी मइया की उपासना की जाती है। इसलिए इस आंदोलन में सर्वसमाज की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। विभिन्न संगठनों व सर्वसमाज के लोगों ने समिति को हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। प्रदीप पाल प्रवक्ता ने बताया कि गत वर्ष 20 अक्टूबर 2019 को हुई वार्ता में लिखित समझौते में शेष रहे खुंजा नहर पर 900 फुट में घाट निर्माण का कहा गया था, लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, इस बाबत पूर्व में भी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कई बार पत्र दिए गए, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने मात्र आश्वासन दिए, घाट निर्माण शुरू नहीं किया। छठ पूजा महोत्सव में 20 दिन शेष हैं, घाट निर्माण नहीं होने से पूर्वाचंल वासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती हैं। कमेटी प्रभारी केशवपाल, मिथिला सेवा समिति के अध्यक्ष बलदेव दास, श्री सार्वजनिक छठ महोत्सव प्रबंध समिति उप कोषाध्यक्ष रामसुरेमन, अनिल गुप्ता, कार्यकारिणी अध्यक्ष शिव कुमार कमलेश यादव, रामजीलाल, पंकज, दयाशंकर, अक्षयलाल, मदन गुप्ता, मुकेश गुप्ता, मुन्ना रॉय, पूर्वाचंल वासियों के लोग उपस्थित थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।