हनुमानगढ़। बीके 164 के काश्तकारों ने शुक्रवार को जलदाय विभाग पर प्रदर्शन कर अधीक्षण अभियंता सहीराम यादव को ज्ञापन देकर एसएसडब्लयु व एफटीजी नहर की भारतमाला निर्माण के कारण पीट रही बारियों की भरपाई करने की मांग को लेकर बीके अध्यक्ष दौलतराम सिलू के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि एसएसब्लयु व एफटीजी के काश्तकारों को भारतमाला निर्माण के दौरान व्यवस्था बिगड़ने से तीन से चार दिन पानी की बारी पिट गई है। रेगुलेशन के अनुसार फसलों को पूरा पानी नही मिल पाया है। बीके अध्यक्ष दौलतराम सिलू ने बताया कि वर्तमान में फसलों की बिजाई का समय चल रहा है जिसके कारण फसलों को नहरी पानी की अत्यंत आवश्यकता है। चार दिन बारी पिटने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है और मार्च माह में फिर से बंदी भी आ रही है जिस कारण किसानों की दोनों फसलों की बिजाई नही हो पायेगी। किसानों ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर रेगुलेशन के अनुसार पानी देने के लिए शुक्रवार से सोमवार तक दोनो वितरिकाओं में पानी चलाने की मांग की है। इस मौके पर हरभजन सिंह, मनीराम, लीलू नैण, प्रेम राहड़, जग्गा सिंह, अर्जुनलाल मुण्ड, भीमसैन बन्ना, दिनेश, सुखपाल सिंह, विनोद सिलू, महिपाल सियाग, पुरखाराम, रघुवीर जाखड़, रामकुमार, सतपाल, रसविन्द्र सहित अन्य काश्तकार मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।