कन्या महाविद्यालय की प्रस्तावित जमीन को निरस्त करने की मांग

0
85

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय सनातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र प्रतिनिधियों द्वारा उपखंड अधिकारी को आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर, छात्रसंघ अध्यक्ष मोना आचार्य, रामसिंह मीणा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। विजेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि बजट घोषणा में कन्या महाविद्यालय बनाने आई घोषणा होने पर महाविद्यालय भूमि पर ही कन्या महाविद्यालय की भूमि को चिन्हित करने पर छात्र शक्ति में रोष है। छात्र छात्राओं का कहना है कि जिला बनने के बाद महाविद्यालय में और भी संकाय बढ़ेंगे जिससे महाविद्यालय की भूमि न्यून रह जाएगी। सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर ने चेतवानी दी है की अगर भूमि का प्रस्ताव निरस्त नहीं किया गया तो अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन के दौरान जयंत जीनगर, मोना आचार्य, राम सिंह मीणा, विजेंद्र सिंह राणावत, आदित्यवर्धन सिंह राणावत, आलेश सुवालका, रवि बैरवा, वैभव मिश्रा, संतकुमार मीणा, रमन बैरवा, सहदेव घुसर, बबलू मीणा, राघव प्रताप, साहिल घुसर, अंशुल पटवा, अंजली आचार्य, तुषार, भागचंद गाडरी, पराक्रम सिंह राणावत, कुलदीप सिंह राणावत, मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।