हनुमानगढ़। भारतीय किसान संघ द्वारा शुक्रवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर नरमें की खुली नीलामी धान मण्डी में ट्रालियों में करवाकर फैक्ट्रियों में धर्मकांटे से बिना काट तुलवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गत कई वर्षो से जिले में नरमें की नीमाली खड़ी ट्रालियों में होती आ रही है। पिछले वर्ष सीसीआई द्वारा नरमें की खरीद सिधी ट्रालियों से धर्मकांटे से तोलकर बिना किसी कटौती के किसान को भुगतान किया था। अब मंडियों में नरमें की फसल आनी शुरू हो गई है। व्यापारियों द्वारा किसानों का नरमा डंडीवाले कांटे से तोला जा रहा है, जबकि पूरे देश में कहीं भी कोई भी वस्तु डंडीवाले कांटे से नही तोली जा रही है। सोने से लेकर मिट्टी तक कंप्यूटर कांटे से तोले जा रहे है परन्तु 21 वीं सदी में कंप्यूटर होते हुए भी किसान की जिस डंडीकांटे से तोली जा रही है। 28.06.2017 को कृषि विपणन निदेशालय जयपुर द्वारा सभी मंडियों को निर्देशित किया है कि किसानों की जिन्सों का तोल कम्प्यूटर कांटे से तोला जाना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया था परन्तु आज भी नरमा कपास की तुलाई डंडीवाले कांटे से की जा रही है। भारतीय किसान संघ ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर निदेशालय द्वारा 28.06.2017 को दिए गए आदेशानुसार किसानों का नरमा कपास की नीलामी खड़ी ट्रालियों से करवाकर कम्प्यूटर कांटे से बिना काट तुलवाने की व्यवस्था करवाई जाये अन्यथा भारतीय किसान संघ आन्दोलन करने को मजबूर होगा। इस मोके पर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह सुड़ा, जिलामंत्री प्रवीण लखासर, प्रांत महामंत्री प्रेम बेनीवाल, पूर्व प्रांत महामंत्री विनोद धारणिया व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।