सुविधा कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर धरना दिया

188

हनुमानगढ़। टाउन के राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय में सुविधा कर्मचारियों का छठे दिन भी 2 धण्टे का कार्य बहिष्कार कर धरना दिया व राज्य सरकार के खिलाफ नारे बाजी की । चिकित्सा विभाग के प्लेसमेंट कर्मचारियों का 2 घंटे का कार्य बहिष्कार हनुमानगढ़ चिकित्सा विभाग के प्लेसमेंट कर्मचारी नियमित रूप से 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। सुविधा एवं मानदेय कर्मचारी संघ एकीकृत जिला अध्यक्ष लालचंद ने बताया कि आन्दोलन की अगली कड़ी में बुधवार को जंक्शन भगत सिंह चौक से जिला कलैक्ट्रैट तक पैदल मार्च निकाला जायेगी जिसके पश्चात जिला कलक्टर को अपनी मांगों का मांगपत्र सौंपा जायेगा।

उन्होने बताया कि राजस्थान सरकार को विभिन्न कल्याणकारी योजना में प्लेसमेंट में लगे कर्मचारी ( लैब तकनीशियन, प्रयोगशाला सहायक, हेल्पर, ऑक्सीजन प्लांट, ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, गार्ड, वार्ड बॉय, वार्ड लेडीज, एंबुलेंस ड्राइवर, प्लंबर, फार्मेसी, रेडियोग्राफर और काउंसलर)  समस्त प्लेसमेंट कर्मचारी विभाग कहीं कई वर्षों से सामान्य चिकित्सालय हनुमानगढ़ की विभिन्न पदों प्रकार है कोरोना काल में भी इन सभी कर्मचारियों ने बिना अपनी जान की परवाह किए बगैर राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार कार्य किया।  यह सभी कर्मचारी बहुत ही अल्प वेतन में कार्य करते हैं । राजस्थान सरकार द्वारा सुविधा अपार्टमेंट कर्मचारियों को बजट घोषणा पत्र में भी नियमित करने का वादा किया था ।जो कि अभी तक अमल में नहीं लाया गया ।

जिससे इन सभी प्लेसमेंट कर्मचारी के घर इस महंगाई के दौर में घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया है ।इसलिए सरकार से मांग है कि हमारी मांगों को पूर्ण करते हुए नियमित किया जाए । इस मौके पर संविदा कर्मचारी संघ के सरंक्षक चंद्रभान तिवारी ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देती तो अभी तो हम 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं जल्दी हम नियमित बहिष्कार का धरना देंगे व उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे,जिसकी समस्त जुमेदारी चिकित्सा प्रशासन की होगी । इस मौके पर अध्यक्ष लालचंद, शकूर खान, केशव बिश्नोई, विनोद सिंह, निर्मला, राखी, हरमन, संजू, मनजीत कौर, किरण, सुनीता, प्रियंका, नूतन, उषा, जुल्फा, मंजू, नवाब, संदीप बरोड़, महेंद्र ढाका बलवंत शर्मा रामलाल मामचंद मुकुल शर्मा जफर रवि कुमार मोहनलाल जुलेखा मल्टी नीलम किरण शरण निर्मला लक्ष्मी शर्मा संगीता गोयल बलविंदर प्रियंका शर्मा इंदिरा सरोज देवी आदि में धरने पर बैठकर प्रदर्शन किया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।