सट्टे जूए, मेडिकल नशे व चिट्टे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग

0
565
पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़।क्षेत्र में खुलेआम चल रहे चिटटे के नशे एवं सट्टे जूए पर रोक लगाने की मांग को लेकर मंगलवार पार्षदों के
 मंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया गया है कि जिस तरह से हनुमानगढ़ शहर में सरेआम चिटटे एवं मेडिकल नशे ओर सटटे,जूए के कारोबार चल रहे है वह शहर के भविष्य के लिये खतरनाक है ।इन अवैध कारोबार से शहर के नौजवान एवं बच्चे भी नशे की लत में पढ़ रहे है और नशे के कारण चोरी जैसी वारदाते में भी इजाफा हो रहा है। शहर में जगह जगह सटटे के कारोबारी सरेआम दुकाने खोलकर बैठे है पूरे शहर का माहौल खराब हो रहा है। शहर में सरेआम नशा बेचा जा रहा है जब इनका विरोध किया जाता है तो कुछ माफिया गुंडाप्रवृति के लोग जान से मारने की धमकीया देते है ।चिट्टे व सटटे जूए का कारोबार बढ़ने से शहर की नौजवान पीढ़ी इसकी लत में पड़ रही है जिससे नोजवानो का भविष्य अंधकारमय होने की सम्भावना है।ज्ञापन में नशे,सट्टे,मेडिकल व चिट्टे का कारोबार करने वाले लोगो के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करने की मांग की गई है।प्रतिनिधि मंडल में पार्षद भूपेंद्र नेहरा,शेरसिंह ढिल्लो, विकास राँगेरा,सिंगाराम भाट,पार्षद प्रतिनिधि निरंजन नायक,जगदीप सिंह विक्की,अशोक गोरी,रमजान खान आदि शामिल थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं