अनाज मंडी में हुई चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

0
234

हनुमानगढ़। रावतसर तहसील के व्यापारियों ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ को ज्ञापन देकर रावतसर अनाज मंडी में हुई चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विधायक धर्मेंद्र मोची के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल व्यापारी सदस्यों ने बताया कि 29 जून को रावतसर अनाज मंडी में फूड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रायसिंह मिल की दुकान में सुबह 4:00 बजे पीछे का शटर तोड़कर गल्ले से 4.50 लाख रुपए चोरी करने के मामले में व्यापारी पिछले कई दिनों से रावतसर थाने के चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी को सीसीटीवी फुटेज देखकर चोरों के नाम भी बता दिए गए हैं जिसके पश्चात भी रावतसर थाना प्रभारी उन पर कार्रवाई नहीं कर रहे। व्यापारियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि मंगलवार को जब 200 से अधिक व्यापारी रावतसर थाने में उक्त मामले को लेकर पहुंचे तो सीओ द्वारा व्यापारियों के साथ अभद्र व्यवहार क्या जिसके विरोध में समस्त व्यापारियों ने विधायक धर्मेंद्र मोची के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर सीओ रावतसर पर कार्रवाई एवं दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस मौके पर संतोष सिंवर, रावतसर पंचायत समिति प्रधान धर्मपाल, हेतराम गिला, राजू सोमानी, वेद सहारण ,निक्कू राम भाट, मनोज सरपंच, आत्माराम गोदारा, राजेंद्र सारडा, हंसराज गोदारा सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।