बलात्कार के अरोपियो को गिरफ्तार करने की मांग

0
399
दलित क्रांति दल ने सौंपा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन
हनुमानगढ़।बलात्कार के मामलों में मुलजिमानों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में मंगलवार दलित क्रांति दल के सदस्यो ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधि मण्डल में शामिल संगठन के राष्ठीय संयोजक रामजस धोलिपाल ने बताया कि जिले में दलित समाज पर अत्याचार के मामलों में आये दिन बढ़ोतरी हो रही है। मुलजिमान राजनैतिक पहुंचं वाले होने के चलते या तो मुकदमा दर्ज नही होता यदि मुकदमा दर्ज होता है तो कार्यवाही नही होती। उन्होंने बताया कि टिब्बी तहसील के सालीवाला गांव के गैंगरेप का मामला टिब्बी थाना में  17 जुलाई व पक्काभादवा बलात्कार का मामला महिला थाना में 15 जुलाई को दर्ज हुआ परन्तु इतना समय बीत जाने के बावजूद मुल्जिमानों की गिरफ्तारी अभी तक नही हुई है जिसके कारण दलित समाज मे पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ आक्रोश है जो कभी भी जनांदोलन का रूप ले सकता है।उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने से मुल्जिमो के हौंसले बुलंद है मुल्जिमो द्वारा पीड़ित पक्ष को राजीनामे के लिए धमकाया जा रहा है।ज्ञापन में उक्त दोनों मामलों में 29 अगस्त तक मुल्जिमो की गिरफतारी न होने पर 40 अगस्त को दलित समाज के संगठनों को।साथ लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी गयी है।प्रतिनिधि मंडल में पीड़ित पक्ष के साथ रामजस धोलिपाल,पूर्व सरपंच दौलतराम सलिवाला,रूपनारायण मेहरड़ा आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।