जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की मांग

0
298

हनुमानगढ़। टाउन निवासी गगनदीप सिंह ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि उसकी भाभी के नाम 14 एसएसडब्लू में कृषि भूमि राजस्व रिकॉर्ड में है। जिसके बीचों बीच से नेशनल भारतमाला रोड गुजरती है जिसके मुआवजा राशि करीब 36 लाख रुपये थी जिसके लिये आवेदन किया तो प्रशासन के लोग गुमराह करते रहें। उन्होंने आरोप लगाया कि केके गुप्ता व अन्य के माध्यम से उपखंड अधिकारी के नाम से 7 लाख रुपये मांग की अंतिम में 6,30,000/- रुपये पर बात फाइनल हुई। उन्होंने बताया कि अब तक मात्र 26 लाख रुपये मुआवजा दिया। उन्होंने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर पूर्ण मुआवजा नहीं मिलने व  एक बड़ी रकम दलालो व उपखण्ड अधिकारी द्वारा मिलीभगत कर गबन किया गया है इस लिये इच्छा मृत्यु के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।