कपड़े की दुकानें खोलने की अनुमति देने की मांग

417
– क्लॉथ मर्चंट एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़। राज्य सरकार की ओर से मनाए जा रहे जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान कपड़े की दुकानें खोलने की अनुमति देने की मांग को लेकर क्लॉथ मर्चंट एसोसिएशन पदाधिकारियों ने सोमवार को कार्यवाहक जिला कलक्टर अशोक असीजा को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष नारंग के नेतृत्व में कार्यवाहक जिला कलक्टर से मिले पदाधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से 19 अप्रैल अल सुबह 5 बजे से 3 मई अल सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन पखवाड़ा मनाया जा रहा है। गाइडलाइन के तहत कपड़े की दुकानें भी नहीं खोली जा सकती। एसोसिएशन पदाधिकारियों का कहना था कि पिछले एक वर्ष से व्यापारी की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है। बहुत से कारोबार बन्द हो चुके हैं तथा व्यापार कर्जे के नीचे दब रहा है। ऐसे हालातों में हनुमानगढ़ के कपड़ा व्यापारियों को जन अनुशासन पखवाड़ा की अवधि में कोविड-19 की पालना के अधीन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की जाए कपड़ा व्यापारी कोविड-19 की पालना, मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना करेंगे। इस मौके पर रामचंद्र महाजनी, विजय बलाडिय़ा, लालचंद, हरिराम, रेवाराम, विजय नारंग, सतीश नारंग, शैरी चानना, पुलकित सहित कई अन्य व्यापारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।