जन आधार सहित अन्य शर्तो को समाप्त करने की मांग, सीटू ने किया प्रदर्शन

0
88

हनुमानगढ़। एफ.सी.आई, लेबर एण्ड पल्लेदार मजदूर यूनियन (सीटू) हनुमानगढ़ द्वारा बुधवार को जिला कलैक्ट्रैट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर गेहूं की सरकारी खरीद पर जन आधार व अन्य शर्तें हटाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा गेहूं की सरकारी खरीद में जन आधार की शर्त लगाई गई है जिसको एक बार ऑन लाईन करने के बाद दुबारा ऑन लाईन नहीं होती है। ज्यादा समय निकालना पड़ता है। जन आधार के खाते में से एक बार में 20,000/- रूपये से ज्यादा राशि नहीं निकाल सकते। इसलिए पूर्व की भाति गिरदावरी की पर्ची व बैंक की कॉपी और आधार कार्ड से गेहूं की सरकारी खरीद की जाये। जन आधार की शर्त बाहर के राज्यों से आने वालों को रोकने के लिए है जो बैंक कॉपी या गिरदावरी से भी रुक सकती है। इसलिए जन आधार कार्ड की शर्त हटाई जावे साथ में धान मण्डीयों में फसलों की खरीद में गैर कानूनी रूप से कटौती की जा रही है। जैसे सरसों की फसल की खरीद में 1200 ग्राम कटौती की जाती है जबकि बोरी (थैला) का वजन 700 से 800 ग्राम है। इस तरह से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। एफ.सी.आई. लेबर एण्ड पल्लेदार मजदूर यूनियन (सीटू) हनुमानगढ़ ने प्रदर्शन कर मांग की है कि गेहूं खरीद में जन आधार की शर्त हटाई जावे और कटौती बंद की जाये। इस मौके पर आत्मा सिंह रघुवीर वर्मा बलदेव सिंह मक्कासर बहादुर सिंह चौहान किसान नेता ओम स्वामी आमिर खान मुकद्दर अली गुरु नायब सिंह गुरुप्रेम सिंह अमित कुमार रणजीत सिंह बसंत कुमार अरविंद मुंशी रामस्वरूप बागड़ी मेजर सिंह वारिस अली मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।