Home भारत मंदिर की भूमि पर अवैध विद्युत कनेक्शन न देने की मांग, ग्रामीणों...

मंदिर की भूमि पर अवैध विद्युत कनेक्शन न देने की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

0
252
हनुमानगढ़। गाव डबली के ग्रामीणों ने गुरुवार को जोधपुर विधुत वितरण निगम के अधिशाषी अभियंता को पुलिस चौकी डबलीराठान द्वारा अवैध विधुत कनेक्शन के लिये दिए गये आवेदन के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गांव डबलीराठान में 70-80 वर्ष पूर्व से स्थापित हनुमान मंदिर है। वही पास में पिछले 10 वर्षों से गाँववासियों द्वारा सहमति से मंदिर की जगह में कुछ भूमि अस्थाई रूप से पुलिस चौकी के लिए दी हुई थी।  भूमि पर कुछ प्रभावशाली लोग जबरन विधिविरूद्ध तरीका से काबिज होकर मंदिर की भूमि को हड़प करना चाहते है। जिस हेतु उनके द्वारा पुलिस चौकी डबलीराठान के पुलिसकर्मीयों के साथ मिलीभगत कर पुलिस चौकी डबलीराठान के नाम से विद्युत सम्बन्ध प्राप्त करने हेतू आवेदन प्रस्तुत किया गया है, जिसकी सिक्योरिटी राशि विधुत विभाग द्वारा जमा करवाई जा चुकी है। उक्त मंदिर निर्माण की भूमि को हड़प करने के आशय से विधिविरूद्ध तरीका से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर विद्युत सम्बन्ध प्राप्त करने हेतु आवेदन किया गया है। जिससे समस्त गांव वासियों ने भारी रोष व्याप्त है।   पुलिस चौकी डबलीराठान के नाम से विद्युत सम्बन्ध जारी किया जाना न्यायहित में नहीं है। यदि इसके बावजूद विधुत विभाग द्वारा पुलिस चौकी डबलीराठान के नाम से विद्युत सम्बन्ध जारी किया जाता है तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।इस मौके पर मंदिर कमेटी अध्यक्ष महंत प्रेमानन्द गिरी जी महाराज, महेंद्र सारस्वत, लवली कंबोज, नितेश मजोका, सागर सोनी, अभिषेक सीला, रामसमुंदर बराड़, कमल दंदीवाल व अन्य ग्रमीण मोजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।