पानी की मांग, कलैक्ट्रैट के समक्ष 10 लोगों ने शुरू किया आमरण अनशन

0
176

हनुमानगढ़। जल संसाधन विभाग नोहर के एसई द्वारा 6 नवंबर को जसाना वितरिका के किसानों को भरपाई के तौर पानी देने के वादे को पूरा न करने के विरोध में किसानों ने शनिवार को जिला कलैक्ट्रैट के समक्ष आमरण अनशन शुरू कर दिया है। किसानों का आरोप हैं कि विभाग ने किसानों के साथ छल किया हैं। उन्होने कहा कि प्रशासन ने किसानों के साथ किये गये वायदे को आज दिन तक पूरा नही किया है जिससे कि किसानों ने भारी रोष व्याप्त है। उन्होने कहा कि किसान पिछले लम्बे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है परन्तु प्रशासन मीठी गोली दे रहा है और किसानों की किसी भी तरह की कोई सुनवाई नही कर रहा है। उन्होने कहा कि जब तक नोहर फीडर में 332 क्यूसेक पानी पूरा नही दिया जाता तब किसानों का आमरण अनशन जारी रहेगा। शनिवार को काशीराम ढुकिया, बोहड़ सिंह सरदार, रमेश घणघस, लालचंद, जयसिंह मईया, देवीलाल बिजारिणया, ओमप्रकाश महरिया, भानीराम ज्याणी, रमेश कुमार, सतपाल पूनिया कुल 10 लोग आमरण अनशन पर बैठे। किसानों ने चेतावनी दी है कि किसान अंतिम श्वास तक अपने इस आंदोलन को जारी रखेगे। इस मौके पर गोपीराम स्वामी, ओम बिजारणिया, मनीराम सरपंच, ओम ज्;ा.ाी, रमेश बेनीवाल, रामकुमार सहारण, रामचन्द्र वेदा, विक्रम डूडी, देव लूणा व अन्य काश्तकार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।