आरोपियों को गिरफतार कर अपह्रत लड़की की बरामदगी करवाने की मांग

0
182

परिजनों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़। सांगरिया थाने में दर्ज अपहरण के मामले में कोई कार्यवाही न होने के विरोध में बुधवार लड़की के परिजनों नेपुलिस अधीक्षक प्रीति जैन को ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधिमंडल में शामिल राजकुमार पुत्र मुरलीधर ने बताया कि मेरी भतीजी वैशाली को 7 फरवरी को सुबह लगभग 11 बजे घनश्याम बिश्नोई पुत्र श्रवण राम निवासी 35 एनपी रायसिंहनगर  व दो अन्य बिना नम्बर की क्वीड कार में जबरदस्ती खिंचकर ले गए जिसके सम्बन्ध में उसी दिन संगरिया थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया।अनुसंधान विजय सिंह कर रहे है।उन्होंने बताया कि 10 दिन बीत जाने के बावजूद सांगरिया पुलिस वैशाली की बरामदगी नही कर पाई है।उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को सह अभियुक्त विक्रम बिश्नोई की लोकेशन गोलूवाला में ट्रेस होने के बावजूद चार दिन बीतने के बाद पुलिस विक्रम बिश्नोई को भी पकड़ने में असफल रही है।राजकुमार ने बताया कि पूछताछ के लिए जब भी परिजन थाने जाते है बझ एक ही रटा रटाया जवाब मिलता है कि जल्द ही लड़का लड़की को पेश करवा देंगे।राजकुमार ने बताया कि पुलिस विक्रम बिश्नोई को गिरफ्तार नही कर रही,अनुसंधान अधिकारी छुट्टी पर चल रहे है परिजन लड़की के चिंता में रो रो कर बेहाल हैं।ज्ञापन में सांगरिया थानाधिकारी को आदेशित कर मुल्जिमान घनश्याम,विक्रम आदि को तुरंत गिरफ्तार कर लड़की की बरामदगी करवाने की मांग की गई है। प्रतिनिधि मंडल में पार्षद सुनील अमलानी,एडवोकेट रजनीकांत सोनी,दीपक बिश्नोई,बंटूश बिश्नोई,नंदलाल, प्रदीप कुमार ,राजकुमार, भगवानदास, किशोर, दीपक, भोजराज आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।