सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा कार्यों के अंकेक्षण के एवज में की गई राशि की मांग

25

हनुमानगढ़: मनरेगा कार्य सामाजिक अंकेक्षण के लिए सामाजिक अंकेक्षण दल 19 मार्च को ग्राम पंचायत में नरेगा के कार्यों का अंकेक्षण करने हेतु पहुंचा। ग्राम पंचायत धोलीपाल के सरपंच ने बताया कि अंकेक्षण दल द्वारा ग्राम पंचायत की छवि धूमिल की गई है। उन्होंने बताया कि 19 मार्च को सामाजिक अंकेक्षण मनरेगा की ग्राम सभा का आयोजन किया जाना था परंतु कोरम के अभाव में ग्राम सभा स्थापित कर दी गई। जिसकी सूचना पूर्व में भी विकास अधिकारी पंचायत समिति हनुमानगढ़ को दी गई है। अंकेक्षण दल द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत से संपूर्ण खर्च का एक प्रतिशत राशि की मांग की गई थी । सरपंच द्वारा राशि देने से मना करने पर अंकेक्षण दल द्वारा ग्राम पंचायत की छवि धूमिल करते हुए गबन के आरोप लगाकर स्थानीय समाचार पत्रिका में प्रकाशन करवाया गया है जबकि इस कार्य हेतु ग्रामसभा का आयोजन नहीं किया गया है । सरपंच ने बताया कि खबर मैं लगाए गए आरोप झूठे व मिथ्या है। जिससे ग्राम पंचायत की छवि धूमिल हुई है। इसलिए उक्त बीआरपी बाबूराम के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत धौलीपाल में पुनः सामाजिक अंकेक्षण करवाया जावे। सामाजिक अंकेक्षण द्वारा करवाया जाने हेतु
प्रशासक चरण सिंह, कनिष्ठ सहायक भवानी शंकर स्वामी,  ग्रामीण बंताराम मुंड वार्ड पंच नौरंग लाल, सुनीता देवी, रमेश कुमार, प्रवीण धर्मवीर शर्मा, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ से बादल सिंह ढिल्लों, नीपेन शर्मा, दीपिका अरोड़ा, अजीत झोरड़ आदि द्वारा विकास अधिकारी पंचायत समिति हनुमानगढ़ को ज्ञापन दिया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।