हनुमानगढ़। पंचायत समिति नोहर के गांव बिरकाली के ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अपनी योजना के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत बिरकाली एवं आसपास के गांवों में आपणी योजना संचालित है जिसमें गांव बिरकाली में पेयजल टंकी से 7 गांवों को पेयजल वितरण किया जाता है। वर्तमान में नहर बंदी के दौरान 13 केएम पंप हाउस से 15 घंटे पेयजल टंकी में पानी सप्लाई किया जाता है जिससे टंकी पूर्ण रूप से भर्ती नहीं है और गांव में पूर्ण रूप से पर्याप्त पानी सप्लाई नहीं पहुंच पाता है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर 13 केएम पंप हाउस से 15 घंटे की जगह 20 घंटे पंप हाउस से पेयजल आपूर्ति करवाने की मांग की है जिससे कि ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात मिल सके। इस मौके पर सरपंच भंवरलाल, शहनाज, पूर्व सरपंच बेगराज, डायरेक्टर मोटूराम, श्रवण कुमार, भगीरथ, पप्पू खान, नत्थूराम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।