वाटर वर्क्स मे सुधार करवाकर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करवाने की मांग

0
86

हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत मोहनमगरिया के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत मोहनमगरिया के ( 3 एम डब्लू) गावं चक हरिपुरा के वाटर वर्क्स मे सुधार करवाकर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करवाने की मांग को लेकर नहर अध्यक्ष प्रेम घोटिया के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गांव मे वाटर वर्क्स की डिग्गीयां बनी हुई है। बरसात के समय में बरसाती पानी व गांव के वार्ड नं० 1 व 5 की मैन गली मे से निकासी का सारा गंदा पानी वाटर वर्क्स की डिग्गियों मे चला जाता है और पीने का सारा पानी गन्दा अशुद्ध हो जाता है।

ग्रामीणों को अशुद्ध पानी पीने को उपलब्ध हो रहा है जिस कारण गांव में बच्चे बुजुर्ग गंभीर बीमारी का शिकार हो रहे है और बरसाती पानी के निकासी के लिये गाँव की अन्य गलियो मे से लेवल के अनुसार पानी को निकाला जा सकता है जिससे की बरसाती गन्दा पानी वाटर वर्क्स की डिग्गीयो मे ना जा सके और ग्रामीण साफ पानी पी सके । ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर उक्त प्रकरण की मौका जांच करवाकर गलीयो का लेवल देखकर उक्त बरसाती व अन्य गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करवाई जाये। जिससे की वाटर वर्क्स की डिग्गियों में गन्दा पानी ना जा सके। और ग्रामीणों को पीने के लिये शुद्धा पानी मिल सके। इस मौके पर नहर अध्यक्ष प्रेम घोटिया, मण्डल अध्यक्ष भरत गोदारा, जगदीश भाट, शिव कुमार पूनियां, सादुल पुनिया, देशराज पूनिया, अंगद राम बेरड़ व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।