हनुमानगढ़। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने सोमवार को मुक बधिर बालिका के साथ बलात्कार के बाद हत्या के दोषियों के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की सदस्य लाल चौक स्थित शहीद भगत सिंह यादगार केंद्र से विरोध मार्च के रूप में एकत्रित होकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंची जहां नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि दिनांक 09.05.2024 को हिन्डोन सिटी (करौली) के अन्दर एक मूक बधिर 11 वर्षीय आदिवासी दलित बालिका डिम्पल मीणा के साथ बलात्कार के बाद पेट्रोल डालकर जिन्दा जला दिया गया।
जो करीब 10 दिनों तक जिन्दगी और मौत के बीच झूझते हुए 19 मई को इस दुनिया से अलविदा कह गई। इस विषय में 5 जून से तमाम महिला संगठन जयपुर के शहीर समारक पर लगातार धरने पर डटे हुए हैं। राजस्थान के अन्दर इस तरह की घटनाएं दिन व दिन बढ़ती जा रही है। आरोपी खुलेआम घूम रहे है। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला कमेटी हनुमानगढ़ ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करती है कि आरोपियों को जल्दी से जल्दी गिरफतार किया जाये। इस मौके पर कमला मेघवाल, चंद्रकला वर्मा, सर्वजीत कौर, सुमन, पूनम, संगीता, गुड़िया, सीमा, सुनील ,सिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।