ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

17
हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ ने जिले में मेडिकल नशे की बढ़ती समस्या को गंभीरता से लेते हुए औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक, हनुमानगढ़ को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में ग्रामीण क्षेत्रों की मेडिकल दुकानों की सघन जांच की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया कि पुलिस विभाग ने हाल ही में चिट्टे (ड्रग्स) के खिलाफ व्यापक अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है, जिससे नशेड़ियों का रुझान अब मेडिकल नशे की ओर बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में कई मेडिकल दुकानों पर नशे की गोलियों की अवैध बिक्री की आशंका बढ़ गई है। परिषद का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयां आसानी से उपलब्ध हो रही हैं, जिससे युवा नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं।
राष्ट्रीय युवक परिषद ने मांग की है कि प्रशासन इन मेडिकल दुकानों का औचक निरीक्षण करे और यह जांच सुबह 7 से 9 बजे के बीच की जाए, ताकि इस अवैध गतिविधि को पकड़ा जा सके। संगठन का कहना है कि पूरे जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रहा है, लेकिन मेडिकल नशे की बढ़ती समस्या को रोकने के लिए अतिरिक्त प्रयासों की आवश्यकता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।