हनुमानगढ़। भारतीय किसान युनियन हनुमानगढ़ द्वारा शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर को किसानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष रेशम सिंह माणुका के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों की मुख्य मांगों के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि हर वर्ष मूंग व धान की खरीद समय पर नहीं की जाती, इस वर्ष भी अभी तक सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है। 29 सितंबर को प्रशासन के साथ हुई बैठक में तय हुआ था कि 7 अक्टूबर से खरीद शुरू होगी, परन्तु आज दिन तक मूंग व धान की खरीद शुरू नहीं हुई है। इसी के साथ जिन फमों के लाइसेंस निलंबित किये गये है, आज दिन तक उनके नाम उजागर नहीं किये गये उनके नाम तुरंत उजागर किये जाये। बी के यु के प्रदेश सचिव विक्रम नैन ने बताया फसलों का मूल्य तय होने के बाद वजन में जो कटौती की जा रही है उसे तुरन्त प्रभाव से बंद करवाये, जिस प्रकार से सरसों का बीज किसानों को मिला है उसी तर्ज पर गेहू का बीज भी किसानों को उपलब्ध करवाया जाये। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान जल्द से जल्द करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रेशम सिंह माणुका, रायसाहब चाहर मल्लड़खेड़ा, विक्रम नैण, बलविंदर सिंह, संदीप सिंह कंग, काका सिंह रोडिकपुरा, जसकरण सिंह व अन्य किसान मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।