पीने के पानी की समस्या से अवगत करवाकर समधान की मांग

0
131
हनुमानगढ़। गांव चन्दड़ा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर गांव में पीने के पानी की समस्या से अवगत करवाकर समधान की मांग की। ज्ञापन में बताया कि गांव चन्दडा में पीने का पानी गांववासीयो को नही मिल रहा है । उपसरपंच साहब सिंह चन्दड़ा व बबलजीत सिंह ने बताया कि माईनर से जो पाईप जलदाय विभाग द्वारा डीगी की तरफ डाली गयी है । वह पाईप डीगी की तरफ से चार फुट उंची है, माईनर से जो पाईप का मोगा 2 इंच है उस मोगे को 5 इंच करवाया जाये, पाईप को डीगी की तरफ से नीचा करवाया जाये, वार्टरवक्स में जो फिल्टर लगे हुए है वह बिलकुल बन्द है उसे बदलवाया जाये जिससे कि ग्रामीणों को पीने का साफ पानी उपलब्ध हो सके, वार्टर वक्स में जो टुयुबल लगा हुआ है उसको बदलवाया जाये जिससे कि ग्रामीणों को पानी का शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। इस मौके पर गुरमीत सिंह चन्दड़ा, साहब सिंह चन्दड़ा, बबलजीत सिंह, गुरपाल सिंह, इन्द्रजीत सिंह, गौरा सिंह, सुखा दिल्लीवाला, बाबू मान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।