हनुमानगढ़। भारत की जनवादी नौजवान सभा हनुमानगढ द्वारा पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को जिले की समस्त तहसील स्तर पर प्रदर्शन महामहिम राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को युवाओं की विभिन्न समस्याओं के निवारण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि भारत की जनवादी नौजवान सभा ( डी०वाई0एफ0आई0 ) ज्ञापन के जरिये ये मांग करती है कि देश व राज्य में युवाओं की हालात बहुत ही खराब है क्योंकि आज देश में 4 करोड़ से ज्यादा शिक्षित युवाओ बेरोजगार है, जिन्होंने अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की और रोजगार की तलाश में दर-दर की ठोकर खा रहे है जब कोई भर्ती परीक्षा हो जाती है तो पेपर लीक हो जाते हैं चाहे रीट की परीक्षा चाहे कानिस्टेबल की परीक्षा हो जो कि बेरोजगारों के साथ मजाक है। मुख्य मांगों में सेना की भर्ती जिला स्तर पर अति शीघ्र शुरू करने, सेना भर्ती में आयु की दो साल की छूट देने, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, महंगाई पर रोक लगाओ, पेट्रोल रसोई गैस की कीमत घटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राज्य उपाध्यक्ष मोहन लोहरा, तहसील अध्यक्ष वेद मक्कासर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रघुवीर वर्मा, देवीलाल धौलीपाल, रामकुमार बानिया, पूर्णराम, सुरेन्द्र दहिया, भरत, मोहनलाल, सीताराम, लालचंद एडवोकेट, विनोद सहजीपुरा, रामकुमार खुंजा, सोनू खुंजा, सेवक सिंह, सुरेन्द्र नायक, रमजान खां, हरीराम, संदीप एडवोकेट व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।