विभिन्न मांगों के निस्तारण की मांग, पटवारियों ने निकाली न्याय यात्रा

0
173

हनुमानगढ़। राजस्थान पटवार संघ हनुमानगढ़ ने शुक्रवार को पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार न्याय यात्रा निकालकर विरोध दर्ज करवाते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को नोहर तहसील अध्यक्ष जयकिशन सहारण के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। न्याय यात्रा जंक्शन अम्बेडकर चौक से शुरू होकर जिले भर के पटवारियों ने हाथों में तख्तियों पर अपनी मांगों को लिखकर नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया। न्याय यात्रा अम्बेडकर चौक से आरम्भ होकर मुख्य मुख्य मार्गाे से होती हुई जिला कलैक्टैट पहुची। ज्ञापन में बताया कि आन्दोलन के चलते समस्त पटवारी काली पट्टी बांधकर निरन्तर विरोध दर्ज करवा रहे है।

उन्होने बताया कि पटवारियों की मांगों पर सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नही की तो ऑनलाईन कार्याे का भी समस्त पटवारी बहिष्कार किया जायेगा। मुख्य मांगों में 3 जुलाई 2021 एवं 4 अक्टूबर 2021 के समझौते पर शीघ्र कार्यवाही की जाए जिसमें आंदोलन अवधि में हुये मुकदमों को वापिस लेना, कैडर पुनर्गठन कर नए पदों का सृजन करना, कोटा संभाग एवं सवाई माधोपुर में हुये आंदोलन अवधि के अवकाश को उपार्जित अवकाश में परिवर्तित करना, स्थानांतरण निति का निर्माण एवं विद्वेषता से प्रताड़ित करने के उद्देश्य से एवं संगठन को कमजोर करने की नियत से दूर-दराज के जिलों में किये गए राजस्व कार्मिकों के स्थानांतरण निरस्त किए जाए, नायब तहसीलदार के पद को राजपत्रित अधिसूचित करते हुये 100 प्रतिशत पदौन्नति एवं तहसीलदार पद को 50 प्रतिशत भू अभिलेख संवर्ग से पदौन्नति के माध्यम से भरा जाए, समकक्ष कैडरों के समान वेतनमान का निर्धारण किया जाए। पटवारी ग्रेड पे 2800 वरिष्ठ पटवारी ग्रेड पे 3600 किया जाए, भू अभि. निरीक्षक से नायब तहसीलदार पद पर कार्य व्यवस्थार्थ व्यवस्था के स्थान पर नियमित पदोन्नति करते हुए वरिष्ठ पटवारी से भू अभि. निरीक्षक पद पर हुई वर्ष 2022-23 की पदौन्नति को रिव्यू करते हुए रिक्त होने वाले पदों पर पदोन्नति की जाए। संगठन की मांग एवं समझौते पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने एवं लगातार राजस्व कार्मिकों को जिला बदर किये जाने के कारण प्रदेशभर के न केवल पटवारियों में बल्कि समस्त राजस्व कार्मिकों में भय, अविश्वास एवं असंतोष व्याप्त है जिसके कारण राजस्थान पटवार संघ द्वारा मजबूरन आंदोलन की राह पर अग्रसर होना पड़ रहा है।

उल्लेखनीय है कि पटवार संघ प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र निमीवाल 14 नवंबर से राजस्व मंडल अजमेर के समक्ष पटवारियों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर है और जिले के पटवारी काली पट्टी बांधकर राजकीय कार्य करके सरकार के समक्ष अपनी मांगों को लेकर विरोध जता रहे हैं, और जिले में पदस्थापित प्रशिक्षु पटवारियों ने भी पटवार संघ के समर्थन में काली पट्टी बांधकर सरकार की वादाखिलाफी पर नाराजगी जता रहे है। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष नोहर जयकिशन सहारण, संगरीया महावीर सिंह झोरड़, रावतसर विजय तरड़, हनुमानगढ़ सुखदेव सिंह, पीलीबंगा से गुरप्रीत सिंह, भादरा से राजेन्द्र कुमार, पल्लू से सरदारा राम, टिब्बी से सुभाष पूनिया, जिला संयुक्त मंत्री अमरीश जाखड़, जिला कोषाध्यक्ष मीरा देवी व अन्य जिले भर के पटवारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।