बीएलओ संघ की विभिन्न मांगों के निस्तारण की मांग

0
148

हनुमानगढ़। बीएलओ संघ हनुमानगढ़ द्वारा जिला कलैक्ट्रैट पर प्रदर्शन कर बीएलओ संघ की विभिन्न मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य मांगों में बताया कि आधार सीडिंग का कार्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अभियान की समयावधि 31.03.2023 तक रखी जाये, बी एल ओ के अवकाश को प्रतिबंधित करने हेतु एम डी एम पीलीबंगा द्वारा जारी आदेश को निरस्त करवाया जाए, अभियान की समयावधि लगभग 8 माह होने के कारण इतनी लम्बी अवधि तक अवकाश पर प्रतिबन्ध न्यायोचित नहीं है, बीएसओ की नियुक्ति निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार की जावे, नियुक्ति एक वर्ष के लिए रोटेशन प्रणाली के आधार पर हो, एसडीएम पीलीबंगा को मर्यादित भाषा के उपयोग हेतु पाबंद किया जावे, बी एल ओ को दिया जाने वाला मान देय महंगाई के अनुसार बढ़ाया जाए सहित अन्य मांगों का मांगपत्र जिला कलक्टर को सौंपा।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान, सचिव जगनंदन सिंह, ओमप्रकाश थोरी, गुरसेवक सिंह, राकेश ढाका, अशोक कुमार, विकास भांभू, बलवंत पूनिया, शेलेन्द्र ढाका, बनवारीलाल सिहाग, विजय, इमीलाल, हरजीत सिंह, गुरप्रेम सिंह सहित अन्य बीएलओ मौजूद थे। मांगों के सात दिन तक पूरा न होने पर बीएलओ संघ द्वारा आन्दोलन उग्र करते हुए राज्य स्तर पर आन्दोलन होगा व बीएलओ कार्य बहिष्कार करेगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं