हनुमानगढ़। राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघ हनुमानगढ़ ने गुरूवार को जिला कलैक्टैट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को आयुष नर्सेज की लंबित मांगों के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि प्रदेश में आयुष नर्सेज की वर्षाे से लंबित चली आ रही सरकार एवं विभाग स्तरीय मांगों को राजस्थान आयुष नर्सेज संयुक्त संघ द्वारा विगत 4 वर्षाे से लगातार सरकार और विभाग के स्तर पर बार बार उठाये जाने के बावजूद अयावधिा तक एक भी मांग का समाधान नही होने से प्रदेश के समस्त आयुष नर्सेज में अत्यधिक रोष व्याप्त है। नर्सेज संयुक्त संघ की मुख्य मांगों में आयुष नर्सेज को एलोपैथी नर्सेज के समकक्ष वेतन भत्ते प्रदान करने, आयुष नर्सेज का कैडर रिव्यु कर पदौन्नति के अवसर उपलब्ध कराना, आयुष नर्सेज का पदनाम परिवर्तन कर केन्द्र के अनुरूप आयुष नर्सिग ऑफिसर और सीनियर आयुष नर्सिंग ऑफिसर करने, आयुर्वेद ग्रामीण नर्सेज कैडर को मुख्य कैडर में मर्ज किया जाये अथवा ग्रामीण कैडर के नियुमानुसार पदौन्नति के पद सृजित करने, डग्स एवं फार्मास्यूटिकल्स एक्ट में संशोधन करवाकर आयुष नर्सेज को ही आयुष मेडिकल स्टोर खोलने का लाईसेंस देने, आुयष बीएससी नर्सिग योग्ताधारियों को एलोपैथी की तर्ज पर नर्सिग प्रशिक्षण महाविद्यालयों में विवेचक के पद पर नियुक्ति प्रदान करने हेतु नियमों का संशोधन करने, नर्सेज के पदों से विहिन औषधालयों में आयुष नर्सेज के पद सृृजित किये जाकर एवं रिक्त पदों पर बेरोजगार नर्सेज को शीघ्र नियुक्ति प्रदान करने, होम्योपैथी व यूनानी नर्सेज को भी आयुर्वेद नर्सेज के समकक्ष 300 रूपये मासिक विशेष वेतन का लाभ देने , पदौन्नति में अनुसूचित जाति/जनजाति आरक्षण के रोस्टर का पालन करने की मांग की है। आयुर्वेद नर्सेज संघ के प्रतिनिधयों ने चेतावनी दी है कि गुरूवार को राजस्थान आयुष नर्सेज संयुक्त संघ द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया है। मांगे पूरी नही होने पर प्रदेश स्तर पर आंदोलन उग्र किया जायेगा। इस मौके पर इन्द्रपाल बेनीवाल, महावीर प्रसाद, सुरजभान, योगेन्द्र सिंह, बलवानाराम, प्रहलाद सिंह, राजेन्द्र सिंह, महेश कुमार, सरजीत कुमार, ममता सुथार, राजेन्द्र सुथार, इमीचंद स्वामी, कृष्ण, पवन, महेन्द्र सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।