वेतन विसंगतियों के निस्तारण की मांग, एनआरएचएम कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

0
263

हनुमानगढ़। राजस्थान एनआरएचएम प्रबंधकीय संविदा कर्मचारी संघ द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को विभिन्न मांगों व वेतन विसंगतियों के निस्तारण के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जन घोषणा पत्र में किए गए वायदे जिसमें राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2012-13 की बजट घोषणा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में एनआरएचएम के अंतर्गत वर्ष 2008 से विभिन्न पदों पर कार्यरत संविदा कार्मिकों को नियमित किये जाने के उद्देश्य से विभिन्न श्रेणी (तकनीकी व प्रबन्धकीय) के 21000 पदों का सृजन किये जाने की घोषणा की थी। उक्त बजट घोषणा की पालना में वित्त विभाग की आई डी संख्या 101201980 दिनांक 04.07.2012 में प्रदत्त सहमति के अनुसरण में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने पत्र दिनांक 30.07.2012 के द्वारा (12278 तकनीकी एवं 9407 प्रबन्धकीय) 20085 पदों हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की, चिकित्सा विभाग द्वारा एनआरएचएम में कार्यरत नियमित संवर्ग (एएनएम जीएनएम आयुष आदि) के पदों पर नियमित नियुक्ति प्रदान कर दी गई जबकि अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर द्वारा उनके पत्र क्रमांक ई.18 / एम / (सीधी भर्ती)/2013/1311 दिनांक 10.07.2013 द्वारा 9407 पदों पर प्रबन्धकीय वर्ग हेतु विस्तृत विज्ञप्ति वर्ष 2013 जारी की गई (परिशिष्ठ संलग्न-3) उक्त प्रयाको वर्ग की विज्ञप्ति को वित्त विभाग के आदेश क्रमांक 1554 दिनांक 19.07.2016 के द्वारा निरस्त कर दिया गया, चिकित्सा विभाग द्वारा संविदा पर नियुक्त (एएनएम जीएनएम, आयुष आदि) को नियमित करते हुये भारत सरकार से प्रतिवर्ष एन. एच. एम. में एंप्लॉयमेंट ऑफ इंफाट्रक्चर मेंटेनेंस मद के बजट मद 3501 ग्रान्ट इन ऐड में से उन्हें नियमित कर्मचारियों के वेतन की राशि प्रदान की जा रही है, इसी प्रकार चिकित्सा विभाग में कार्यरत प्रबंधकीय कर्मचारियों को नियमित किया जाता है तो प्रबन्धकीय कर्मचारियों के वेतन की व्यवस्था भारत सरकार से प्राप्त उक्त मद एवं पी.आई.पी से प्राप्त बजट तथा राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में दी जा रही अनुदान राशि से किया जा सकता है जिससे राज्य सरकार पर वित्तीय भार नहीं पड़ेगा। राजस्थान एनआरएचएम प्रबंधकीय संविदा कर्मचारी संघ ने ज्ञापन देकर मांग की है कि जन घोषणा पत्र में किये गये वादे के अनुरूप वित्त विभाग द्वारा एनआरएचएम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में वर्ष 2013 में प्रवन्धकीय संवर्ग हेतू जारी भर्ती की तर्ज पर वर्तमान में कार्यरत समस्त ब्लॉक प्रोगाम मैनेजर, लेखाकार, कम्प्युटर ऑपरेटर, ब्लॉक हेल्थ सुपरवाईजर पीएचसी हैल्थ सुपरवाईजर के लिए नियमित पदों का सृजन करते हुए नियमित किया जाये। इस मौके पर रघुवीर बेनीवाल, कृष्ण चंद्र नेहरा, रोशनी बेनीवाल, मनोहर सिंह, राय सिंह, कृष्ण टाक,शिवदत्त जोशी, उर्मिला, राहुल निमिवाल, कौशल्या मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।