14 सुत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग, आन्दोलन उग्र की दी चेतावनी

0
211

हनुमानगढ़। माली समाज समिति के बैनर तले मंगलवार को माली, सैनी, कुशवाहा, मोर्य, शाक्य समाज ने लोगों ने अध्यक्ष राजकुमार सैनी के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर 14 सुत्रीय मांग पत्र देकर उसके निस्तारण की मांग की। ज्ञापन में माली, कुशवाह, शाक्य समाज की आरक्षण सहित 14 सुत्री मांगो को लेकर आंदोलन की राह पर है। जिसको लेकर समाज कई बार आपको ज्ञापन, रैली, सभा एवं भरतपुर के अरोदा ओर जयपुर के सीकर रोड़ पर अजमेर दिल्ली राजमार्ग पर हल्ला बोल रैली के माध्यम से आपको अवगत करा चुका है। लेकिन आपकी और से अभी तक समाज के प्रति किसी भी प्रकार की सहानुभुति नही दिखाई गई है। हाल ही 15 सितम्बर 2022 को हल्ला बोल रैली में सोते समाज के लोगों पर आपके प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज कर गिरफतार किया जाना कतई जायज नही है। समाज आपके इस निर्णय की कड़ी निंदा करता है। हाल ही आपसे मिले प्रतिनिधि मण्डल से मुख्यमंत्री की हुई वार्ता के अनुसार आपने 10 दिन का समय मांगा था लेकिन वो समय कब का पूरा हो चुका है। लेकिन अभी तक आपकी और से समाज के प्रति कोई कदम नहीं उठाया गया है।

अगर आगामी 3 दिन मे आपकी और से कोई कदम नहीं उठाया जाता है। तो समाज आगामी 15, 16 व 17 अक्टूबर 2022 को सम्पूर्ण राजस्थान में सम्पूर्ण सब्जी व फल मंडी, दुकान एवं ठेले बंद कर विरोध प्रदर्शन करेगा। अगर विरोध प्रदर्शन से किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने पर समस्त जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी। मुख्य मांगों में 15 सितम्बर 2022 को हल्ला बोल महारैली के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर 84 लोगों पर एफआईआर 467 / 2022 में दर्ज किए सभी मुकदमे वापस लिए जाएं और दोषी अधिकारियों / कर्मचारियों पर कार्यवाही जावें। महात्मा फुले कल्याण बोर्ड का गठन किया जायें। महात्मा फुले फाउंडेशन का निर्माण करवाये जाये, सैनी, माली, कुशवाह, मौर्य, रेड्डी को अलग से 12 प्रतिशत आरक्षण दिया जाये, हर शहर-कस्बे में फल सब्जी के ठेले व फुटपाथ वालों के लिए स्थाईकरण हो, महात्मा फुले बागवानी विकास बोर्ड का गठन किया जाये, भारतीय सेनाओं में सैनी रेजिमेन्ट के लिए राज्य सरकार प्रस्ताव बना कर भेजें। महात्मा ज्योतिबा फुले दम्पति को भारत रत्न मिले उसके लिए राज्य सरकार प्रस्ताव बनाकर भेजें। महात्मा ज्योतिबा फुले दम्पति के नाम से संग्रहालय का निर्माण किया जायें, महात्मा ज्योतिबा फुले दम्पति की जयंती पर सरकारी अवकाश की घोषणा हो ।

सैनी (माली) समाज के लिए एक एक्ट का निर्माण हो जिसमें अत्याचार करने वालों पर कानूनी कार्यवाही हो सकें। विश्वविद्यालयों में महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्रिबाई फुले के नाम से शोधपीठ की स्थापना की जायें, भरतपुर के अरोदा में आंदोलनकारियों पर दर्ज हुए मुकदमें वापस लिए जायें। प्रदेशभर में जगह-जगह जयपुर में जो हल्ला बोल महारैली के दौरान हुई घटना के आक्रोश को लेकर हुए आंदोलन एवं प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जो मुकदमें दर्ज हुए है, वापस लिये जायें। इस मौके पर अध्यक्ष राजकुमार सैनी, सचिव श्रवण सैनी, शाक्य समाज के अध्यक्ष रविन्द्र शाक्य, अमरजीत शाक्य, सतपाल सैनी, ओमप्रकाश सैनी, कोजाराम सैनी, पुनम सैनी, सुरेन्द्र सैनी, ओमप्रकाश टाक, मनोज सैनी, शंकर सैनी, राजकुमार तंवर, बनवारीलाल सैनी, सुनील कुमार सैनी व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।