बीकानेर से चण्डीगढ़ कालका ट्रेन चलाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

200

हनुमानगढ़। शहर के विभिन्न वार्डाे के पार्षदों व जागरूक नागरिकों द्वारा शनिवार को मण्डल रेल प्रबन्धक, उपरे बीकानेर के नाम रेल्वे अधीक्षक को बीकानेर से चण्डीगढ कालका रेल यात्री ट्रैन चलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हमारे क्षेत्र से बीकानेर अम्बाला भटिण्डा मार्ग पर चण्डीगढ़ के लिए कोई रेल सेवा नहीं चल रही है। पूर्व में बाडमेर से कालका हरिद्वार लिंक चण्डीगढ कालका चला करती थी उसे बन्द कर दिया गया जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बसों द्वारा बहुत ही मंहगा सफर करना पड़ रहा है। यात्रियों छात्रों, सैनिकों पीजीआई हॉस्पीटल के मरीजों, व्यापारियों की सुविधा के लिए बीकानेर से चण्डीगढ़ कालका सुपरफास्ट ट्रेन चलवाने की मांग करते हुए कहा कि भटिण्डा से सुबह 6.30 बजे से 14.30 बजे तक कोई गाड़ी 8 घण्टे के समय अन्तराल में नहीं चलती । अतः इनके बीच समय 10.30 बजे भटिण्डा से पहुंचने से बीकानेर से प्रातः 4. 30 बजे चलकर जिससे रेलवे को भार व वाणिज्य भी खूब प्राप्त होगा । इन स्टैशनों लूणकरणसर, महाजन, सूरतगढ जं०, पीलीबंगा, हनुमानगढ जं०, संगरिया, मंडी डबवाली, भटिण्डा जं०, भटिण्डा छावनी, रामपुराफुल बरनाला, धूरी, नाभा, पटियाला, राजपुरा जं०, अम्बाला जं० चण्डीगढ कालका चलाई जावे । आमने सामने दोनों तरफ या इन्टरसीटी गाड़ी चलाई जावे  जिससे क्षेत्रवासियों को भारी सुविधा मिलेगी। इस मौके पर जंग सिंह, पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया, पार्षद सुनील अमलानी, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी, पार्षद प्रदीप ऐरी, पार्षद संजय सांसी, पार्षद सिंगाराम गाट, नितिन बंसल, प्रदीप कड़वा, पूर्व पार्षद भरत कुमार, मुरलीधर, मनजीत सिंह, गुरदीप सिंह सहित अन्य जागरूक नागरिक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।