राज्य कर्मचारियों की वेतन कटौती निरस्त करने व स्थगित वेतन को पुनः बहाली की मांग

0
260

संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान सरकार कैबिनेट बैठक में अनुमोदित कर्मचारियों की एक-दो दिवस प्रतिमाह वेतन कटौती के निर्णय से सभी तरह के कर्मचारियों में भारी रोष व व्याप्त असंतोष को व्यक्त करने हेतु आज राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत-भरतपुर ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बीना महावर के माध्यम से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सोंपा। जिसमें आगामी माह में कर्मचारियों के वेतन से काटने हेतु आदेशित सभी वेतन कटौती स्थगित करने एवं पूर्व में मार्च माह में स्थगित की गई वेतन कटौती को वापिस बहाल कर कर्मचारियों को देने की मांग की गई।
वेतन कटौती आदेश से कर्मचारी बेहद नाराज हैं। पूर्व में वेतन कटौती मूल वेतन से की जाती थी। जबकि नवीन आदेशों में सकल वेतन में से 1 दिन की कटौती किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं जो कि कर्मचारियों का दोहरा शोषण है। शिक्षक एवं विभिन्न ग्रेड के अन्य सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारी अपने-अपने वर्गानुसार 5- 3- 2- 1 दिन का वेतन मार्च माह में कोविड -19 राहत कोष में जमा करवा चुके हैं। इसके साथ ही मार्च माह में सभी कर्मचारियों का 16 दिन का वेतन स्थगित किया हुआ है वह अब तक बापिस जारी नहीं हुआ है। इससे सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के परिवारिक बजट पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। ऐसे समय में अब नई वेतन कटौती प्रतिमाह कर्माचारियों व अधिकारियों के वेतन से करके उनके ऊपर भारी आर्थिक तनाव पैदा कर दिया है।
अतः राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत-भरतपुर मार्च माह में स्थापित किए गए वेतन को पुनः बहाल करने एवं अब सितंबर माह से प्रतिमाह की जाने वाली नई कटौती को रोकने की मांग करता है। इस अवसर पर एकीकृत शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सहदेव मीणा जिला महामंत्री तेज सिंह महावर जिला संरक्षक भूपेंद्र सिंह व्याख्याता, ब्लॉक अध्यक्ष सेवर अमित गुप्ता मोहम्मद इशा वरिष्ठ अध्यापक एवं जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी राजस्थान एकीकृत शिक्षक संघ भरतपुर के अन्य सदस्य इस अवसर पर मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।