हनुमानगढ़। छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता सोमवार 08 जुलाई को राज्यस्तरीय आह्वान पर कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे।धरना प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर शनिवार टाउन स्थित संगरिया विधायक अभिमन्यु पुनिया के निवास पर एन एस यू आई कार्यकर्ताओ की बैठक हुई।बैठक को सम्बोधित करते हुए एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश से सचिव रोहित जावा ने बताया कि विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़,संगरिया विधायक अभिमन्यु पुनिया सहित जिले भर से एनएसयूआई कार्यकर्ता भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी है जिसमे भाग लेकर युवा राजनीति के बारे में सीखते ओर समझते है ओर इन चुनावों पर पाबंदी युवाओं के साथ खिलवाड़ है इसलिए छात्र संघ चुनाव पर लागू की गयी पाबंदी हटानी होगी।इसके सात साथ युवाओं के साथ खिलवाड़ करने के लिए लागू की गई अग्निवीर योजना,नीट परीक्षा में की गई धांधली से भी युवाओं में आक्रोश है।एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष राधेश्याम सहारण ने कहा की इतिहास गवाह है छात्र संघ अध्यक्ष रहे युवाओ ने आगे विधानसभा चुनाव जीतकर आपनी राजनैतिक सोच ओर समझ का लोहा मनवाया है और भविष्य में भी विधानसभा में अपनी भागेदारी बख़ूबी निभा रहे है।
उन्होंने बताया कि पूर्वव्रती कांग्रेस सरकार के समय छात्र संघ चुनाव से रोक हटाई गई थी और हमे खेद से कहना पड़ रहा है कि कांग्रेस सरकार ने जाते जाते पुनः छात्र संघ चुनाव पर पाबंदी लगा दी थी।सहारण ने कहा कि हमने इस निर्णय के खिलाफ कांग्रेस सरकार के समय भी आंदोलन किया था और अब भी करेंगे और छात्र संघ चुनाव पर लगाई गई पाबंदी को हटाकर ही दम लेंगे। उन्होंने बताया कि सोमवार को होने वाले धरना प्रदर्शन में हजारों की तादाद में एनएसयूआई कार्यकर्ता भाग लेकर अपनी उक्त जायज मांगो के प्रति सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का काम करेंगे।बैठक में धरना प्रदर्शन में युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागेदारी व इसको सफल बनाने के लिए युवाओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई।बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष राधेश्याम सहारण,रोहित जावा,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संदीप सिहाग,मोहित गोदारा,विपुल घोड़ेला,शेखर सैनी,लवली मुंजाल आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।