विद्युत कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण की मांग, सौपा ज्ञापन

0
135

हनुमानगढ़। राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन हनुमानगढ़ ने मंगलवार को जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। संघ के जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार के नेतृत्व में सौपे गये ज्ञापन में कर्मचारियों की मुख्य समस्याओं से अवगत करवाते हुए बताया कि हनुमानगढ़ रूरल के अन्तर्गत 33/11 केवी जीएसएस पीरकामडिया में 11 केवी के 10 फीडर है, उन्हे संभालने के लिए केवल 3 कर्मचारी है जो फील्ड़ व जीएसएस दोनो सम्भालते है इसके लिए अलग से कर्मचारियों की व्यवस्था करवाई जाये। कर्मचारियों के यात्रा भत्ता बिल एवं सरेंडर लीव के बजट काफी समय से पास नहीं हो रहे, उसका निस्तारण करवाया जाये, विद्युत श्रमिकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु बनाई गई समिति में राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रतिनिधि मनोज डूडी को शामिल किया जाये, कर्मचारीगण को सेफ्टी टूल्स की काफी समस्या है,, जिसके लिए सेफ्टी टूल्स उपलब्ध करवाये जाये, जिले के अन्तर्गत 33/11 केवी सबस्टेशन पर यार्ड लाइट व पानी की व्यवस्था की जाए, सब डिवीजनों में प्रमोट हुए इंजीनियर सुपरवाइजर के कार्य निर्धारित किये जाये, सहित अन्य समस्याओं का मांग पत्र अधीक्षण अभियंता को सौंपा। जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार ने ज्ञापन देकर उक्त मांगों का जल्द से जल्द निस्तारण करवाने की मांग की है। इस मौके पर मनोज डूडी, बंशीलाल, जितेन्द्र शेखावत सुरेन्द्र वर्मा, लीलाधर बिजारणिया, राधेश्याम लेघा व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।