पानी की बारियो की भरपाई करने की मांग

361

हनुमानगढ़।एसटीजी नहर को सुचारू रूप से चलाने,मोघो पर एफएसएल पूरा करते हुए पीटी हुई पानी की बारियो की भरपाई करने की मांग को लेकर सूरतगढ़ वितरिका नहर अध्यक्षो ने जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधि मंडल में शामिल वितरिका अध्यक्ष गुरतेज सिंह संध व बलराम गोदारा ने बताया कि  तीन महीनों की बंधी के बाद नहरों में पानी आया है बावजुद इसके किसानों को उनके हिस्से का पूरा।पानी नही मिल पा रहा।उन्होंने बताया कि जल।ससाधान विभाग किसानों को पूरा पानी देने के बजाय पानी की मात्रा घटा रहा है।उन्होंने बताया कि ताज उदाहरण एसटीजी नहर का है।गत शनिवार नहर टूटने के कारण सोमवार किसानों की पानी की बारी पिट गयी और अब कल गुरुवार  नहर दुबारा टूटने के कारण किसानों की पानी की बारी पुनःपिट गयी है।उन्होंने बताया कि किसान को सिंचाई के लिए वर्तमान में पानी की सबसे ज्यादा आवश्यकता है परन्तु अधिकारियों की लापरवाही से किसानों को पानी नही मिल पा रहा।उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया  कि समस्या होने पर अधिकारियो द्वारा नहर अध्यक्षो का फोन भी नही उठाया जाता जिससे नहर अध्यक्षो में रोष है।ज्ञापन में एसटीजी नहर को सुचारू रूप से चलाने, मोघो पर एफएसएल पूरा करने,किसानों की जो बारिया पिटी है कि भरपाई करने,नहर का डिस्ट्रीब्यूशन एक ही एक्सईएन के निचे रखने,नहर की सफाई करवाते हुए पटडो की मरम्मत करवाने की मांग की गई है मांग जल्द पूरी न होने पर नहर अध्यक्षो द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गयी है।इस दौरान वितरिका अध्यक्ष गुरतेज सिंह, नहर अध्यक्ष मोहम्मद मंशा,बलतेज सिंह,कीमत सिंह चहल, फकीर सिंह ढिल्लो, बलराम गोदारा, किशोर सिंह शेखावत,रमेश गोदारा, जोगेंद्र सिंह आदि मोजुद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।