हनुमानगढ़। गांव न्योलखी के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर ग्राम न्योलखी के चक नं 10 केकेएम के प0न0 220/22 (5) किन० 23/ 2.24 की चणी भूमि पर किए गये अवैध कब्जा को तुरन्त हटवाने बावत् ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ग्राम न्यौलखी के चक नं 10 केकेएम के प०न० 220 / 22 (5) कि०न० 23/2.24 की भूमि राजस्व रिकार्ड में बणी दर्ज है। जिस पर गैर सायल महावीर पुत्र श्री चुन्नी राम द्वारा भू माफिया के साथ मिलकर अवैध रूप से रातों रात कब्जा किया है। उक्त भूमि में करोड़ों रूपयों का जिप्सम है तथा उक्त भूमि व जिपरम को अवैध रूप से हडप करने के लिए महावीर पुत्र श्री चुन्नीराम जाति जाट निवासी न्योलखी व भू माफिया द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। उक्त अवैध कब्जा को हटाने के लिए प्रार्थना पत्र उपखण्डाधिकारी महोदय रावतसर के समक्ष के प्रस्तुत किया जिस पर उपखण्डाधिकारी महोदय ने तहसील रावतसर को उक्त प्रकरण के बारे में लिखा जिस पर तहसीलदार साहब ने हल्का पटवारी व गिरदावर महोदय ने उक्त स्थल का मौका देखा जाकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही के लिए लिखा। जिस पर हल्का पटवारी व गिरदावर महोदय ने उक्त अतिक्रमण स्थल का मौका देखा तो पाया कि उक्त भूमि राजस्व रिकार्ड में बणी दर्ज है तथा महावीर के पास कोई दस्तावेज बतौर सबूत नहीं है।
परन्तु उसके बाद भी स्थानीय प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की। स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही करने पर प्रार्थीगण ने एक प्रार्थना पत्र आप जिला कलक्टर के सक्षम दिनांक 05.04.2022 को प्रस्तुत किया जिस पर आप श्रीमान जी अपने पत्र कमांक 1723/2022 दिनांक 10.05.2022 के द्वारा उपखण्डाधिकारी महोदय रावतसर को आदेशित किया कि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में आगामी 15 दिवस में नियमानुसार कार्यवाही कर की गई कार्यवाही की तथ्यात्मक रिपोर्ट इस कार्यालय को अवगत करवायें।जिला कलक्टर के आदेशानुसार उपखण्डाधिकारी महोदय रावतसर द्वारा उप तहसीलदार पल्लू, नायब तहसीलदार रावतसर, भू-अभिलेख निरीक्षक वृत रामपुरा, पटवारी हल्का न्योलखी एवं पटवारी हल्का गन्धेली एवं पंचायत समिति रावतसर से सहायक विकास अधिकारी लेखराम लखोटिया, कमल सिंह शेखावत, श्योपतराम भाम्भू, सहायक अभियन्ता खनिज विभाग हनुमानगढ़ सहित एक टीम गठित कर दिनांक 13.06.2022 को उक्त भूमि का मौका देखा गया जिस पर उक्त भूमि गै०मु बणी भूमि दर्ज पाई गई। तथा उक्त भूमि पर महावीर पुत्र श्री चुन्नीराम द्वारा दीवार व दो कमरों का निर्माण हल्का पटवारी द्वारा पाबंद करने के पश्चात जबरदस्ती बनाना पाया गया तथा महावीर के पास उक्त भूमि के स्वामित्व बाबत कोई दस्तावेज नहीं होना पाया गया। परन्तु इसके बावजूद भी अभी तक गैरसायल के विरुद्ध कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की है व ना ही उक्त अवैध कब्जा हटाया गया है। उक्त टीम ने उक्त मौका के अलावा अपनी रिपोर्ट में अन्य सरकारी भूमि पर अन्य लोगों के कब्जे होने बताये है परन्तु इस सम्बन्ध में हमारा निवेदन है कि ग्राम आबादी न्योलखी के पास जो कब्जे है वे काफी अर्सा पुराने है तथा उक्त पुराने कब्ज़ों के आधार पूर्व सरपंच द्वारा अपने प्रस्ताव में कब्जा भूमि को प्रत्येक के नाम से आबादी में देने का प्रस्ताव को भिजवाया गया है। उक्त प्रस्ताव के बाद में आज तक कोई मये कब्जे किसी भी व्यक्ति द्वारा नहीं किया गया है। स्थानीय प्रशासन उक्त गैरसायल व भू माफिया लोगों के साथ मिलकर अवैध कब्जा करवाया हैं।
उक्त बणी भूमि में भारी मात्रा में जिप्सम है तथा उक्त जिप्सम व भूमि को हड़प करने के उद्देश्य से ही कब्जा करवा रहे है। जो विधि विरूद्ध है। यदि उक्त अवैध कब्जा नही हटाया जाता है तो सरकार को करोड़ों रूपयों का नुकसान होगा। उक्त अवैध कब्जा नही हटने से ग्रामीणों में भारी रोष है इसलिए उक्त अवैध कब्जा हटाया जाना अति आवश्यक है। उक्त अतिकमणी भूमि नोहर-पल्लू रोड़ से चिपती हुई भूमि है इसलिए भूमि व जिप्सम की कीमत करोड़ों रूपये है। उक्त भूमि के पास से खेतों में जाने वाला रास्ता है इसलिए उक्त भूमि के साथ रास्ता पर भी अतिक्रमण कर लिया है। जिससे करीबन 20-30 किसानों को खेतों में आवागमन की भी परेशानी हो गयी है। इस प्रकार उक्त गैरसायल व भूमि माफीयों द्वारा उक्त भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर करोड़ों रूपयों का चुना लगाया जा रहा है। इसलिए उक्त अतिक्रमण हटाया जाना अति आवश्यक है व सरकार हित में है। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर उक्त अवैध रूप से किए गये अवैध अतिक्रमण को तुरन्त हटाया जाने की मांग की है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं