मनरेगा योजना के तहत मजदूरों व मेट की भुगतान राशि जारी कराने की मांग

31
हनुमानगढ़। आजाद समाज पार्टी हनुमानगढ़ के जिलाध्यक्ष ओर प्रशासक ग्राम पंचायत पन्नीवाली सोनू चोपड़ा ने जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ के मार्फत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर के नाम ग्राम पंचायत पन्नीवाली, पंचायत समिति टिब्बी के साथ साथ हनुमानगढ़ जिले भर में मनरेगा योजना के तहत मजदूरों ओर मेट की भुगतान राशि जारी करवाने, ओर राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे रास्ता खोलो अभियान के तहत ग्राम पंचायत पन्नीवाली के सभी चकों के रास्तों की पैमाईश करवाई जाकर अतिक्रमण हटाने के लिए ओर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत पन्नीवाली ओर अन्य जिले भर की प्रत्येक ग्राम पंचायतो की लगभग 45 से 50 प्रतिशत आबादी की माताएं बहने ओर बुजुर्ग महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मनरेगा में मजदूरी का काम करते हैं।
अधिकतर घरों में बुजुर्ग और माताएं बहने जो विधवा हैं या घर में कोई कमाने वाला नहीं है उनका चूल्हा चलाने का माध्यम सिर्फ मनरेगा कार्य है। मनरेगा मेट का भुगतान लगभग माह सितंबर 2024 से (7 माह ओर मनरेगा श्रमिकों का भुगतान जनवरी 2025 से (3 माह) मनरेगा मजदूरों के खाते में मनरेगा भुगतान न होने के कारण अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मनरेगा मजदूरों का भुगतान किया जाए अन्यथा भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी हनुमानगढ़ द्वारा मनरेगा मजदूरो की आवाज को बुलंद कर आंदोलन किया जा सकता है। इसके साथ ही प्रशासक ग्राम पंचायत पन्नीवाली सोनू चोपड़ा ने राजस्थान सरकार द्वारा रास्ता खोलो अभियान की मुहिम के तहत अपनी ग्राम पंचायत पन्नीवाली के चक 11 से 14 एफ.टी.पी तक व 24 से 32 एनजीसी तक के रास्तों की राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार पैमाईश कर अतिक्रमण हटवाया जाये ताकि आमजन नागरिको और किसानों को आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े क्योकि पिछले 15 वर्षों से किसी भी रास्ते की राजस्व रिकॉर्ड के कारण पैमाईश न होने के कारण रास्तो के आस-पास के काश्तकारों ने 16.5 या लगभग 27.5 के रास्तो को काट-काट कर लगभग 8.10 फुट का कर दिया है। जिससे राहगीरो को आवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।