नाबालिग बेटियों की बरामदगी व नामजद आरोपियों पर कार्यवाही की मांग

111

हनुमानगढ़। बहुजन समाज पार्टी विधानसभा हनुमानगढ़ द्वारा शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक को पुलिस थाना टिब्बी क्षेत्र से लापता हुई दो नाबालिग बेटियों की बरामदगी व नामजद आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पुलिस थाना टिब्बी में एफआईआर नम्बर 269, 276/2024 अन्तर्गत धारा 363 आईपीसी पुलिस थाना टिब्बी में बेटियों के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। उक्त एफआईआर को दर्ज करवाये को करीब 20 दिन ही बीत चुके है, परन्तु आज दिन तक बेटियों का कोई सुराग नहीं है, साथ ही एफआईआर में नामजद आरोपियों पर आज दिन तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि 20 दिन बीतने के बाद भी बेटियों का पता न लगने के कारण पूरे क्षेत्र में पुलिस के प्रति आमजन में विश्वास कम हो रहा है और दोषियों पर कार्यवाही न होने के कारण अपराधियों में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हो चुका है। ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर बेटियों की बरामदगी व नामजद आरोपियों पर की गिरफ्तारी करने की मांग की। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष लालचन्द मेघवाल, एडवोकेट कुलदीप सिंह औलख, सीमा, विमला, संतोष, करणी, सुनील, मोहन, बहादुर राम सहित अन्य ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।