ग्रामीणों के साथ आप कार्यकर्ताओ ने सौंपी अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन
हनुमानगढ़।सतीपुरा से तन्दूरवाली कैन्ची तक खस्ताहाल सड़क का पुनर्निर्माण करवाने की मांग को लेकर गुरुवार आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा।आप के निवर्तमान जिला संयोजक सुरेंद्र बेनीवाल ने बताया कि हनुमानगढ़ जंक्शन से सुरेवाला वाया सतीपुरा होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क जो आगे चल कर हरियाणा के बणी और नथोर गांव तक जाती है के हालत बहुत ही दयनीय है सतीपुरा से लेकर तन्दूरवाली केंची तक लगभग 22 किलोमीटर सड़क पूरी तरह टूट चुकी हैं। इस दूरी को तय करने में जहां मात्र 20 से 25 मिनट लगने चाहिए उसमे लगभग डेढ घण्टे समय लगता है।चार पहिया वाहनों के लिए वजन लेकर इस सड़क से गुजरना असंभव हो रहा है।
भारी वजन डाल कर गुजरने वाले वाहनो में टूट फूट होने के साथ साथ ईंधन व समय की भी बर्बादी होती है इस रोड पर पड़ने वाले फतेहपुर,ढालिया,चक बूडसिंह वाला, पन्नीवाली,पीरकामडिया,तन्दूरवा ली,सुरेवाला, नाईवाला, कुलचन्द्र, सहारणी, गिलवा ला आदि गांवों के साथ चकों और ढाणीयों के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय पर पहुंचने के लिए एक मात्र इसी सड़क का सहारा है जिस पर वाहन लेकर तो क्या पैदल चलना भी दुश्वार हो रहा है।बेनीवाल ने बताया कि इस 22 किलोमीटर लम्बी सड़क पर कही पर भी सडक का 100 मीटर का टुकड़ा भी बिना गढ़दों के नहीं है ऐसे में खेती से जुड़े अपने उत्पादों को मण्डी तक लाने में काश्तकारों को भारी दुश्वारी का सामना करना पड रहा है। जगह-जगह से टूट चुकी सड़क पर किसानों द्वारा मिट्टी, घास, कचरा और मलबा आदि डाल कर गड्ढे भर कर अपने वाहनों की निकासी की जाती है। ऐसे में इस रास्ते से आपातकालीन स्थिति में मरीज को लेकर के गुजरने वाली एम्बुलेंस के लिए कितनी ज्यादा परेशानी होती होगी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। बारिश के मौसम में सड़क पर जगह-जगह जल भराव की स्थिति पैदा होने से आवागमन बन्द हो जाता है ऐसे में ग्रामीण आस-पास के अन्य दूसरे रास्तों से अधिक दूरी तय कर जिला मुख्यालय पर जाने के लिए मजबूर है।इस क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा बार- बार प्रशासनिक अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को अवगत करवाने के बावजदू कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
पिछले 10 वर्षो से क्षेत्र के विधायकों को भी लोगो द्वारा बार-बार सड़क के पुर्ननिर्माण के लिए कहा गया परन्तु हालात जस के तस है। यात्री भार को देखते हुए यह एक अत्यन्त महत्वपूर्ण सड़क है परन्तु पीडब्ल्यूडी विभाग के हनुमानगढ़ खण्ड एवम टिब्बी खण्ड के सहायक अभियन्ताओ द्वारा इस सडक की दशा सुधारने में कोई रूचि नहीं गई है।ज्ञापन में जल्द से जल्द उक्त सड़क का पुनर्निर्माण करवाने की मांग की गई है और एक माह में ठोस कार्यवाही न होने पर ग्रामीणों को साथ लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी गयी है।इस दौरान यूथ विंग के राजवीर माली,लीलाधर,महेंद्र मोहन, सतपाल, पूनमचंद,दयानंद झा, राजकुमार गर्ग,सुभाष चंद्र,अशोक कुमार,रामरख,राजेन्द्र रेगर,मुकेश, मनीष,सलीम,जसविंदर सिंह,आदि शामिल थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं