हनुमानगढ़। विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को सतीपुरा से लेकर सुरेवाला तक और हरियाणा को जोडने वाली सड़क पुनः निर्माण करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रियंका चाहर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सतीपुरा से लेकर फतेहपुर, पन्नीवाला, पीरकामडिया गांवों से होकर संगरिया टिब्बी राजमार्ग और हरियाणा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जिस पर काफी ज्यादा मात्रा में साधनों का आवागमन रहता है वह पिछले 2 सालों से बहुत ही खराब हालत में है। ग्रामीण प्रियंका चाहर ने बताया कि उक्त सड़क के जगह जगह टूटे होने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है और साथ ही आमजन को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित विभाग को उक्त विषय के बारे में बार बार अवगत करवाया गया है परन्तु विभाग आज तक बेपरवाह होकर सुस्त है और उक्त मामले में कोई संज्ञान नही ले रहा। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर मांग कि है कि उक्त मार्ग व मक्कासर से पीलीबंगा तक टोल सड़क के भी पुनः निर्माण की मांग की है। उन्होने संबंधित विभाग से बातचीत कर आगामी 5 दिन में प्रक्रिया शुरू करवाने की मांग की है अन्यथा आन्दोलन उग्र करते हुए आगामी मंगलवार को चक्काजाम जैसे आन्दोलन करने को ग्रामीण मजबूर होगे। इस मौके पर मनप्रीत सिंह मक्कासर, रेशम सिंह, राजवीर ढिल्लो, तरसेम सिंह, उदयपाल सहारण, विजेंद्र चाहर, भोला सिंह, भजन सिंह, सुखपाल सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।