अधिवक्ता के आत्महत्या प्रकरण के दोषियों को सजा दिलवाने की मांग, बार संघ ने किया प्रदर्शन

0
187

हनुमानगढ़। बार संघ हनुमानगढ़ द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को बार संघ घडसाना के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता स्व० विजय सिंह झोरड़ के आत्महत्या के जिम्मेवार दोषीयो को सजा दिलवाने की मांग को अध्यक्ष मनजिन्द्र लेघा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बार संघ घड़साना के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता स्व० विजय सिंह झोरड़ द्वारा दिनांक 29.08.2022 को जिला श्री गंगानगर में घड़साना पुलिस कर्मचारीयो द्वारा प्रताडना से तंग आकर आत्महत्या कर ली गई. उक्त घटना न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण बल्कि पुलिस कर्मचारीयों की अमानवीय कार्यप्रणाली पर बडा प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है। स्व० विजय सिंह झोरड घड़साना क्षेत्र में नशा के विरूद्ध मुहिम चला रखी थी. इसी से क्षुब्द होकर रंजिशवश घडसाना पुलिसकर्मचारीयों द्वारा स्व० विजय सिंह झोरड़ के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की गई व झूठे मुकदमें दर्ज किये गये तथा बाद में अमानवीय तरीको से स्व० विजय सिंह झोरड द्वारा दर्ज मुकदमों में राजीनामा करने का दवाब बनाया गया, जिससे परेशान व क्षुब्द होकर स्व० विजय सिंह झोरड़ को अपनी जीवन लीला तक को समाप्त करना पडा।

पुलिस प्रशासन के उक्त बर्बरता व अमानवीय कृत्यों की बार संघ हनुमानगढ़ कड़े से कड़े शब्दों में निन्दा करती है। बार संघ हनुमानगढ़ द्वारा उक्त मामलो में दर्ज एफआईआर संख्या 148/2022, 157/2022, 317/2022 पुलिस थाना घड़साना जिला श्री गंगानगर की जांच एसओजी अथवा श्री गंगानगर जिला से अन्य जिला के अडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी से करवाये जाने की मांग करती है तथा स्व० विजय सिंह झोरड के परिवारजनो को आर्थिक सहायता प्रदान की जावे व उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाये दोषीयों के विरुद्ध कडी से कड़ी कार्यवाही की जावे जिससे ऐसी घटनाओ की पुनरावती न हो। इस मौके पर मनजिन्द्र लेघा, सुमित अरोड़ा, राजकुमार, शालूरानी, प्रद्युमन परमार, कुलदीप, वतनदीप सिंह मान, दीपक, मनोज मेहता, हरजिन्द्र सिंह, कानाराम वर्मा, भगवानदास, ममता प्रजापत, भागवंती बाबरा, पूनम रानी, रविन्द्र, रवि, जसकरण, गणेश गिल्होत्रा, हनीश ग्रोवर, ओमप्रकाश यादव, लक्खा सिंह, शिवराज सिंह बराड़, देवेन्द्र नरूका, लक्ष्मीनारायण जांगू सहित अन्य अधिकवक्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।