सिंचाई व पीने का पानी उपलब्ध करवाने की मांग, काश्तकारों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

0
85

हनुमानगढ़। भाखड़ा क्षेत्र के किसानों ने गुरूवार को सिंचाई विभाग पर प्रदर्शन कर मुख्य अभियंता भाखड़ा नहरों में सिंचाई व पीने का पानी उपलब्ध करवाने व चक 27 एलजीडब्लयु सिंचाई कॉलोनी की भुमि को काश्त हेतु बिना सुचना बोली पर दी गई उक्त बोली निरस्तत कर पुनः सुचना सहित कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि चक 27 एलजीडब्लयु के काश्तकारों ने बताया कि सिंचाई कॉलोनी की भूमि करीबन 6 बीघा है जिसकी बारी 5 धण्टा बंधी होने के बावजूद कॉलोनी स्थिति डिग्गी में पानी नही है। इसके कारण वृक्ष सुख गये है। जिन्हे गत वर्षाे में लगभग कई वर्ष काट भी दिये है वृक्षों की कमी व बिना पानी के करीबन 80 से 90 राष्टीय पक्षी मोर का जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। इसी के साथ साथ भाखड़ा के किसान पिछले 3-4 सालों से आईजीएनपी निर्माण के कारण भाखड़ा का किसान अनावश्यक बंदी की मार झेल रहा है। जबकि भाखड़ा को अस्थाई तौर पर सरहिन्द फीडर के लीक चौनल से पानी मिल सकता है। रबी फसल में चन्द लोगों के कहने पर विभाग ने बरसात के कारण 28 दिनो की बदी ले ली थी। उससे किसानों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। गेहू भी 8 से 10 क्विंटल ही निकलती है। किसानों ने ज्ञापन देकर एलजीडब्लयु सिंचाई कॉलोनी की भुमि को काश्त हेतु बिना सूचना के की गई बोली निरस्त करने व भाखड़ा नहरों में सिंचाई व पीने का पानी उपलब्ध करवाने की मांग की। काश्तकारों ने चेतावनी दी है कि जल्द की उक्त मांगों का निस्तारण नही होता है तो  मजबूरन किसानों को आन्दोलन उग्र करना पड़ेगा। इस मौके पर रायसाहब जाखड़, सत्येन्द्र कुमार, ओमप्रकाश, अमरचंद, आनंद कुमार, दलीप कुमार, दिनेश कुमार, बृजप्रकाश, जगदेव सिंह, राजाराम, रमनदीप सिंह व अन्य किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।