नशा कारोबारियों पर रोकथाम की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

0
146

हनुमानगढ़। निकट गांव जण्डावाली के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत जण्डावाली में नशा का कारोबार करने वाले दोषीयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करवाने तथा भविष्य में नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाये जाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि  गांव में नशे का व्यापार व्यापक स्तर पर हो रहा है। अनेक व्यक्ति नशे के कारोबार में संलिप्त हैं। इनमें से कुछ व्यक्तियों को समय समय पर पुलिस द्वारा पकड़ा तो गया है परन्तु कोई ठोस कार्यवाही न होने के कारण इनके हौसले बुलंद हो गये हैं और वर्तमान में इनके द्वारा बिना किसी भय के खुले आम नशा जैसे चिटटा, गोली, कैप्सुल, इजेक्शन आदि बेचा जा रहा है। जानकारी में बग्गा खां पुत्र यासिन खां बादल मान पुत्र थानासिंह, देवेन्द्र सोनी पुत्र नामालूम मुस्तफा खान पुत्र वारिस खान, रघुवीर पुत्र श्योपत राम मेघवाल, इमरान खान पुत्र बैराम खां पूर्व में नशे के कारोबार में पकड़े जा चुके हैं जबकि शहनाज खान पुत्र नोपा खां, फतेह खां पुत्र फलकी खाँ, इश्फाक खान पुत्र अयुब खा करनी पुत्र गुगन राम, हरविन्द्र पुत्र राजेन्द्र सिंह मान, बग्गा गिल पुत्र गुरमेल सिंह, आदि भी नशे के कारोबार में संलिप्त है। नशे के कारण गांव में चार पांच जवान मौतें हो चुकी हैं। नशा खरीदने के लिए गांव में चोरी, छीनाझपटी, मारपीट जैसी घटनायें आम हो चुकी हैं। पुलिस की ठोस कार्यवाही न होने के कारण नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कि ग्राम पंचायत जण्डावाली में नशा का कारोबार करने वाले दोषीयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये तथा भविष्य में नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाये जायें। इस मौके पर टहल सिंह, मुस्ताक खान, मेजर पठान, गुरलाल सिंह, पम्मा सिंह, खुशीराम, सतपाल सिंह, राजाराम सोनी, इस्पाक खां, मुनाफ खां, गुरमेल सिंह, मनोहर लाल, सनाक खां, सुखमन्द्र सिंह व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।