हनुमानगढ़। ठेकेदार संघ के सदस्यों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर शिक्षा विभाग समसा में सिविल कार्यों का भुगतान करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ठेकेदार संघ के सदस्य बलवीर दूधवाल ने बताया कि सिविल कार्य एसएसए समसा विभाग में स्कूल में कक्षा कक्षाओं का निर्माण वर्ष 2017-18 में प्रारम्भ किया व फरवरी 2019 में सम्पूर्ण कर निर्माण कार्य को स्कूल में अधिग्रहण भी करवा दिया गया। इस निर्माण कार्य में बकाया भुगतान 2 वर्ष 6 माह से लम्बित पड़ा है। समन्वय परियोजना शिक्षा विभाग, जयपुर द्वारा समन्वय अतिरिक्त परियोजना शिक्षा विभाग हनुमानगढ़ को 3-4 माह पहले भेज दिया गया। उक्त के बारे में हमारे द्वारा भुगतान करवाने के लिए कई बार लिखित व मौखिक रूप से ज्ञात करवाया गया. परन्तु आज तक सक्षम अधिकारियों द्वारा बार-बार आनाकानी हो रही है। आखिरकार विभाग द्वारा ये बात कही गई है कि सिविल जयपुर एसी द्वारा लिखित आदेश प्राप्त होने के बाद ही भुगतान किया जायेगा, जिसका पत्र हनुमानगढ़ द्वारा पत्रांक 148 दिनांक 15/06/2021 द्वारा राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर को भेजा जा चुका है। परन्तु आज तक उसका कोई जवाब विभाग द्वारा नहीं दिया गया है। ठेकेदार संघ ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर उक्त संबंध में कार्यवाही करते हुए भुगतान करवाने की मांग की गई है। इस मौके पर संघ के सदस्य पवन गोदारा, सुन्दर कुमार चोटिया, बलवीर दुधवाल व अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।