टिब्बी ब्लॉक के स्वयं सहायता समूह की सदस्याओ ने सौंपा कलक्टर को ज्ञापन
हनुमानगढ़।पोषाहार के भुगतान की मांग को लेकर शुक्रवार टिब्बी ब्लॉक के स्वयं सहायता समूह की सदस्याओ द्वारा जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।प्रतिनिधिमंडल में शामिल विमला डूडी ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं के समूह द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार (बेबी मिक्स) दिया जाता था, कोरोना काल के समय अप्रेल 2020 से पोषाहार का कार्य बन्द कर दिया गया था परन्तु नवम्बर 2019 से मार्च 2020 तक स्वयं सहायता समूह के पांच महीने का भुगतान बाकी है।विमला डूडी ने बताया कि कोरोना काल में समूहों के काम बंद होने के कारण महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है जिसकी वजह से समूह की समस्त महिलाएं मानसिक व आर्थिक तौर से परेशान हैं। ज्ञापन में स्वयं सहायता समूह ब्लॉक टिब्बी के बकाया 5 माह का भुगतान जल्द करवाने की मांग की गई है जिससे कि महिलाएं बैंक से लिए गए ऋण का भुगतान कर सके। प्रतिनिधि मंडल में पूजा,राजविंदर,अमरजीत कौर, परमजीत कौर,सुशीला,दाखा देवी,सुलोचना,रेशमा,सुलोचना, रुक्मणी,सुमन,सावित्री, संतोष आदि महिलाएं मौजूद थी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।