ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने की मांग

312

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा एनएसयूआई ने अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का आयोजन ओपन बुक/ऑनलाइन/असाइनमेंट प्रणाली से करवाने की मांग कि |  इसी मांग को लेकर आज कॉलेज प्राचार्य को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया |
इस दौरान एनएसयूआई के छात्र नेता दामोदर मीणा ने बताया कि – जिस प्रकार पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, में अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का आयोजन ओपन बुक, ऑनलाइन असाइनमेंट प्रणाली से करवाया जा रहा है, उसी तर्ज पर राजस्थान में भी परीक्षाएं करवाई जाए |दामोदर मीणा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं |
इसके बावजूद सरकार अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करवाना चाहती है |  उन्होंने बताया कि इस संबंध में राज्य सरकार को सहायता प्रदान करनी होगी |  इस अवसर पर कमलेश मीणा, विनोद मीणा, श्रवण गोस्वामी, रमन गुसर, रामसिंह मीणा, धर्मराज जाट, गौरव मीणा, विजय जाट, नीरज रेगर, दिनेश खारोल, आदि छात्र उपस्थित थे |

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।