हनुमानगढ़। किसान मजदूर व्यापारिक संगठनों द्वारा गेहू की सरकारी खरीद ऑफलाईन करने की मांग को लेकर बुधवार को मण्डी में हड़ताल रखकर विरोध दर्ज करवाया। हालाकि बुधवार को किसान सभा व मजदूरों के आह्वान पर मण्डी बंद की गई थी जिसका व्यापारिक संगठनों व ट्रक यूनियन ने खुले आम कार्य बहिष्कार कर सर्मथन करते हुए अपनी भागीदारी दर्ज करवाई। व्यापारिक संगठनों द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 अप्रैल को हनुमानगढ़ व गंगानगर की मण्डी पूर्णः बंद रहेगी। प्रातः 10 बजे मण्डी में विरोध रैली निकालने के पश्चात कृषि उपज मण्डी समिति पर नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया। किसान मजदूर नेता रामेश्वर वर्मा, रघुवीर वर्मा, सुरेन्द्र शर्मा सहित अन्य सार्थियों की पुलिस से धक्का मुक्की भी हुई जिसके पश्चात कृषि उपज मण्डी समिति कार्यालय के भीतर धरना लगाकर विरोध दर्ज करवाया।
आन्दोलन के दौरान नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने किसान, मजदूरों व व्यापारियों की उक्त मांग को समर्थन दिया। प्रदर्शन के बाद किसान सभा से नेता रामेश्वर वर्मा, आत्मा सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, अवतार सिंह, ओम स्वामी, व्यापार संघ से रमेश मोहता, व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्यारेलाल बंसल, फुडग्रेन व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग नीटा, खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष सुमित रणवां, नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, सुभाष गोदारा मक्कासर का प्रतिनिधिमंडल की कृषि उपज मंडी समिति सचिव सीएल वर्मा व एफसीआई के अधिकारियों से उक्त मांग को लेकर वार्ता हुई। वार्ता 3 से 4 घंटे तक चलती रही परन्तु वार्ता बेनतीजा रही। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने उक्त मामले में हस्तक्षेप करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर को समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद से संबंधित ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल में आवश्यक बदलाव करने के संबंध में पत्र लिखा।
इसी के साथ भादरा विधायक बलवान पूनिया ने दूरभाष से कृषि उपज मंडी अधिकारियों एवं एफसीआई अधिकारियों से वार्ता की और किसानों की समस्याओं को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव तक पहुंचाया और शीघ्र से शीघ्र उक्त मांगों के निस्तारण की मांग की। किसान नेता रघुवीर वर्मा ने बताया कि जब तक गेहूं की ओपनिंग खरीद शुरू नहीं होगी कृषि उपज मंडी का घेराव जारी रहेगा। कृषि उपज मंडी समिति में प्रदर्शन के पश्चात मंडी प्रांगण में आयोजित सभा को माकपा नेता कामरेड रामेश्वर वर्मा, आत्मा सिंह, किसान नेता ओम स्वामी, सुरेंद्र स्वामी, आमिर, रघुवीर वर्मा, किसान नेता अवतार बराड़, प्यारेलाल बंसल, शेर सिंह शाक्य ,बहादुर सिंह चौहान, बहादुर सिंह चौहान, बसंत सिंह, , आमिर खान, अमित कुमार, मुकद्दर अली, वारिस अली, सुरेश बरोटिया, हरजी वर्मा ने संबोधित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।