पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग

0
231
हनुमानगढ़। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तहसील कमेटी हनुमानगढ़ के नेतृत्व में माकपा कार्यकर्ताओं ने भरतपुर में तथाकथित गौ रक्षा की आड़ में जलाए गए नासिर जुनैद के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा इस मौके पर बोलते हुए माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड रामेश्वर वर्मा ने कहा कि राजस्थान के मेवाती इलाके के घाट मीका गांव के पीड़ित जुनैद और नासिर को राजस्थान और हरियाणा सीमा पर तथाकथित सक्रिय गौ रक्षकों एवं बजरंग दल के कथित अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया और इन अपराधियों द्वारा उन्हें बेरहमी से पीटा गया और फिर जिंदा जला दिया गया पीड़ित परिवार डेयरी किसान व पशु व्यापारी है जो मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं इनके खिलाफ मनगढ़ंत धारणा बनाई गई है कि यह गौ हत्या करते हैं उसी की आशंका में जुनैद वह नासिर की हत्या की गई है माकपा जिला सचिव कामरेड रघुवीर सिंह वर्मा ने कहा कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि पीड़ितों को उठाकर ले गए लगातार उनके साथ मारपीट की गई और हरियाणा के चार जिलों में लेकर घूमते रहे लेकिन आज भी नामजद खूंखार आरोपी सरेआम खुले घूम रहे हैं हरियाणा सरकार संरक्षण प्राप्त करने में मिलीभगत कर रही है.
ऐसी स्थिति में राजस्थान सरकार को दृढ़ता  से कार्य करने की आवश्यकता है खासकर कि जब अपहरण राजस्थान में हुआ है उन्होंने तुरंत प्रभाव से नामजद अपराधियों को अविलंब गिद्दा करने की मांग की और राजस्थान सरकार द्वारा ही परिवारों को 50 लाख रुपए मुआवजा राशि व उनके आश्रित को रोजगार ने सहायता करने की मांग की उन्होंने कहा कि सीपीआईएम हनुमानगढ़ इस हत्या की कड़ी निंदा करती है और अपराधियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करती है राजस्थान में तथाकथित गौरक्षा के दलों के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच करती है इस मौके पर कॉमरेड आमिर खान वारिस अली मुकद्दर अली एडवोकेट लालचंद देवर्त एडवोकेट विनोद कुमार अमित कुमार सुल्तान खान वलीशेर इकबाल खान नजर हुसैन सुखपाल सिंह कमल प्रभात सुल्तान खान व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।