हनुमानगढ़। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा मंगलवार को जिला कलैक्ट्रैट पर प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम जिलाध्यक्ष विजय बेनीवाल के नेतृत्व में अलवर में दरिदगी का शिकार हुई मूकबधिर बालिका के प्रकरण में पीड़िता को न्याय दिलवाने के संबंध में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि अलवर जिले में मूकबधिर नाबालिग के साथ जिस प्रकार दरिंदगी हुई उससे मानवता तार तार हुई है। इस गंभीर प्रकरण में राजस्थान की जनता की जन भावना को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि उक्त प्रकरण में सीबीआई जांच करवाने की बात राज्य सरकार ने की है परंतु सीबीआई जांच आवश्यक रूप से जो उसकी सुनिश्चितता की जाए क्योंकि पूर्व में ऐसे कई मामले सीबीआई के पास गए परंतु उसकी जांच सीबीआई ने शुरू तक नहीं की। पीड़िता के परिजनों को 50 लाख का आर्थिक पैकेज दिया जाए। पीडिता व उसके परिजनों को उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रदान की जाए। मानसिक विकृति से पीड़ित अपराधी बालक बालिकाओं के साथ ऐसे कुशयों को अंजाम दे रहे हैं ऐसे में इस प्रकार के अपराधों पर रोकथाम के लिए मनोवैज्ञानिकों व मनोचिकित्साको के मार्गदर्शन में जन जागरण अभियान चलाया जाए। बालक बालिकाओं के साथ ऐसे कुकृत्य व दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को सख्त से सख्त सजा का प्रावधान बले उसके लिए राजस्थान सरकार सर्वदलीय बैठक का आयोजन करे व राजस्थान की विधानसभा में इस विषय पर विशेष चर्चा करवाई जाए व प्राप्त मझायो पर अमल किया जाए। ऐसी घटनाओं की पुनरावर्ती नहीं हो उसके लिए टीम कदम उठाए जाएं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय बेनीवाल, केवल काकड़, प्रभुदयाल पचार, विनोद स्याग, संदीप दुधवाल, कृष्ण ज्याणी, संजय जाखड़, विनोद कुमार, अक्षय गोदारा, आकाश, जगदीप, अभिषेक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।