हनुमानगढ़।जल जीवन मिशन के तहत करवाये गए वाटर वर्क्स के घटिया निर्माण कार्य की जांच करवाने की मांग को लेकर बुधवार ग्राम पंचायत हिरणावाली के ग्रामीणों ने बुधवार जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत हिरणावाली में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत वाटर वर्क्स के पुनः निर्माण के लिये 1.94 करोड़ की राशि से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वाटर वर्क्स निर्माण कार्य मे घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है ।ग्रामीणों ने बताया कि जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत वाटर वर्क्स की पूनः निर्माण के दौरान जो डिग्गी बनी थी वो अब पूनः टूट गयी हैं तथा उसमें पानी नहीं रुकता हैं पानी की सप्लाई पाईप जो डिग्गी में से लगाई गयी हैं वो लगभग 10-15 फिट ऊपर लगाई गई हैं उससे सही तरीके से पानी सप्लाई नहीं हो पा रही ओर नव निर्मित पानी की अभी तक बंद पड़ी है। ग्रामीणों में सम्पूर्ण ग्राम पंचायत की गलियों में स्वीकृत पाईप लाईन की गाईड लाइन को अनदेखा करते हुए सरपंच के दवाब में आकर ठेकेदार व कर्मचारियों ने मिलीभगत कर अपने निजी व्यक्तियों के घर 3 इंची पाइप लाइन डालने का आरोप लगाते हुए सम्पूर्ण निर्माण कार्य की जांच करवाने व दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।इस दौरान पूर्व सरपंच सुखवीर सिंह,बलकरण सिंह, हरचरण सिंह,गुरतेज सिंह आदि मोजुद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।